Page Loader
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बाद पहली बार सामने आए, वायरल हुआ वीडियो 
शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए परिणीति-राघव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@parineetichopra)

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बाद पहली बार सामने आए, वायरल हुआ वीडियो 

Sep 25, 2023
02:53 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा सांसद राघव चड्ढा एक दूजे के हो चुके हैं। दोनों ने 24 सितंबर को अपने परिवार, करीबी दोस्तों और राजनीति से जुड़ी मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में उदयपुर के द लीला पैलेस में सात फेरे लिए। जहां परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं तो वहीं हाल ही में शादी के बाद पहली बार दोनों को सार्वजनिक रूप से साथ देखा गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

प्रेम कहानी 

ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी 

परिणीति और राघव कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है और एक कार्यक्रम के दौरान पहली बार मिले थे। हालांकि, दोनों की प्रेम कहानी पंजाब से शुरू हुई, जहां अभिनेत्री अपनी फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं। सगाई के बाद परिणीति ने खुलासा किया था कि वह राघव के साथ नाश्ता करने के बाद ही समझ गई थीं कि ये वही शख्स है, जिसका वह सालों से इंतजार कर रही थीं।