Page Loader
बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं पाकिस्तान की ये मशहूर अभिनेत्रियां
इन पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में मचाया धमाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sabaqamarzaman)

बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं पाकिस्तान की ये मशहूर अभिनेत्रियां

May 17, 2024
07:29 am

क्या है खबर?

आज भले ही बॉलीवुड में पाकिस्तानी सितारों को बैन किया हुआ हो, लेकिन एक समय पाकिस्तानी कलाकार हिंदी सिनेमा में खूब काम किया करते थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और यहां अपनी जगह बनाने के लिए दुनियाभर के कोने-कोने से कलाकार आते हैं। बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने के लिए कुछ सितारों ने सरहदें भी पार की हैं। आइए आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान से आकर बॉलीवुड में खूब नाम कमाया।

#1

जेबा बख्तियार

पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार को टीवी धारावाहिक 'अनारकली' के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारत में 1999 में आई हिंदी फिल्म 'हिना' से सबके दिलों पर राज किया था। इसके बाद उन्हें 'मोहब्बत की आरजू', 'स्टंटमैन' और 'जय विक्रांता' जैसी हिंदी फिल्मों में भी देखा गया। कुछ समय बाद जेबा पाकिस्तानी चली गई थीं और वहीं काम करने लगीं। उन्होंने अदनान सामी से शादी की थी। उनका एक बेटा है। बाद में अदनान और जेबा का तलाक हो गया था।

#2

मावरा होकेन

पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से मावरा होकेन का नाम भी इस सूची में शुमार है। उन्होंने 2016 में आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें वह अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आई थीं। फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में मावरा की खूबसूरती और उनके अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। आप ZEE5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी यह फिल्म देख सकते हैं।

#3

माहिरा खान

पाकिस्तानी धारावाहिक 'हमसफर' से घर-घर में लोकप्रिय हुईं माहिरा खान ने फिल्म 'रईस' से शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी धाक जमा ली थी। शाहरुख के साथ माहिरा की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और इस फिल्म के बाद माहिरा की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था। 'रईस' नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देखी जा सकती है।

#4 और #5

सबा कमर और सजल अली

सबा कमर ने 2017 में दिवंगत अभिनेता इरफान खान संग फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम किया था। उन्होंने इसमें अभिनेता की पत्नी और एक बेटी की मां का किरदार निभाकर दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। उधर सजल अली ने श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में उनकी बेटी का किरदार निभाकर जमकर वाहवाही लूटी थी। ZEE5 और नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म मौजूद है।

जानकारी

सारा लोरेन

पाकिस्तानी अदाकारा सारा लोरेन ने 2010 में पूजा भट्ट की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'कजरारे' में हिमेश रेशमिया के साथ काम किया था। बाद में 2013 में वह 'मर्डर 3' में नजर आईं। सारा 'तेरे लिए' और 'नूरी' जैसे कई पाकिस्तानी टीवी धारावाहिकों में दिख चुकी हैं।