शाहरुख की फिल्म 'रईस' की हीरोइन बनना पड़ा माहिरा को महंगा, बिगड़ी मानसिक सेहत
क्या है खबर?
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड में वह उस समय सुर्खियों में आई थीं, जब उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में देखा गया था।
इस फिल्म से उनके जुड़ने पर जहां कुछ ने खुशी जाहिर की, वहीं कुछ ने पाकिस्तानी होने की वजह से उनके खिलाफ मोर्चा भी खोला।
बहरहाल, माहिरा ने हाल ही खुलासा किया कि वह लंबे समय से बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं।
खुलासा
पिछले 6-7 साल से बाइपाेलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं माहिरा
एक पॉडकास्ट में माहिरा ने कहा, "मैं पिछले 6-7 साल से बाइपोलर डिसऑर्डर के साथ संघर्ष कर रही हूं और दवाओं पर हूं। पिछले साल जब मैंने दवा बंद की तो स्थिति और बुरी हो गई। मैं पहली बार इस पर बात कर रही हूं। पता नहीं मुझे करनी चाहिए या नहीं, लेकिन मेरा बीता साल बहुत बुरा गुजरा।"
माहिरा ने यह भी बताया कि भारत में उन पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा था।
उकारण
'रईस' में काम करने के बाद मिली धमकियां
माहिरा बोलीं, "रईस के बाद मैंने इतनी आलोचनाएं सुनीं कि मेरी मनोचिकित्सक के पास जाने की नौबत आ गई। मुझे लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा। मेरे पास धमकी भरे फोन आए। रणबीर कपूर के साथ मेरी तस्वीरें वायरल हुईं तो भी लोगों ने मुझ पर जमकर निशाना साधा।"
उन्होंने कहा, "मैं इतनी तनाव में चली गई थी कि घबराहट होती थी। मुझे नींद नहीं आती थी। मेरे हाथ कांपते थे। न जाने मैंने अपनी कितनी बार थेरेपी कराई।"
जानकारी
2017 में रिलीज हुई थी 'रईस'
शाहरुख अभिनीत 'रईस' माहिरा की पहली हिंदी फिल्म थी, जो उनकी आखिरी हिंदी फिल्म बन गई, क्योंकि इसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था। 2017 में यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाए थे।
आपबीती
दवाएं छोड़ने के बाद हुआ ये हाल
माहिरा ने कहा, "पिछले साल दवाएं छोड़ने के बाद मैं अपने बिस्तर से बाथरूम तक नहीं जा पाती थी। बेड से उठना ही मेरे लिए बहुत बड़ा संघर्ष था।"
उन्होंने कहा, "मैं गिड़गिड़ाती थी कि अल्लाह मैं तुमसे वादा करती हूं कि अगर तुम मुझे थोड़ी भी उम्मीद या रोशनी दिखाओगे तो मैं उसके साथ बड़ी खुशी से जी लूंगी। फिर मैंने दोबारा दवाएं लेनी शुरू कीं। तब जाकर सांस में सांस आई कि अब मैं फिर मुस्कुरा सकती हूं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बाइपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी है, जिसमें रोगी की मनोदशा 2 विपरीत अवस्था में बदलती रहती है। इसकी चपेट में आने के बाद कई बार व्यवहार पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो जाता है। मनोचिकित्सकों के मुताबिक, यह आत्महत्या तक की वजह बन सकती है।
आगामी सीरीज
अपनी पहली पाकिस्तानी सीरीज को लेकर चर्चा में हैं माहिरा
माहिरा पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली पाकिस्तानी सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी जाने-माने अभिनेता फवाद खान संग बनी है। उनकी इस सीरीज का नाम है 'जो बचे हैं संग समेट लो'। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
माहिरा और फवाद के अलावा इसमें और भी कई पाकिस्तानी कलाकार नजर आएंगे।
पिछले दिनों माहिरा की शादी की खबरें भी आ रही थीं। चर्चा थी कि वह सितंबर में अपने बॉयफ्रेंड सलीम से शादी करने वाली हैं।