'सनम तेरी कसम 2' की शूटिंग जल्द होगी शुरू, हर्षवर्धन राणे ने साझा की अहम जानकारी
हर्षवर्धन राणे की 'सनम तेरी कसम' को दर्शकों ने काफी सराहा था। फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दर्शक पिछले लंबे वक्त से 'सनम तेरी कसम' की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल हर्षवर्धन ने खुलासा किया था कि फिल्म का सीक्वल आखिराकर बन रहा है। अब अभिनेता ने 'समन तेरी कसम 2' से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की हैं।
निर्माताओं ने मुझे फिल्म के लिए साइन कर लिया है- हर्षवर्धन राणे
न्यूज 18 को हर्षवर्धन ने बताया, "कुछ दिनों पहले मुझे निर्माताओं ने अपने ऑफिस में बुलाया था और उन्होंने मुझे सनम तेरी कसम 2 के लिए साइन कर लिया है। मैं फिल्म पर उसी तरह काम करूंगा, जैसे मैंने पहली फिल्म पर किया था। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। मैं फिल्म में किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता।" बता दें, 'सनम तेरी कसम 2' का निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा किया जाएगा।