
OTT पर इस हफ्ते क्राइम का जोर, सिनेमाघरों में चलेगा 'जरा हटके जरा बचके' का जादू
क्या है खबर?
हर हफ्ते OTT नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। जून के पहले हफ्ते में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकाें को मनोरंजन का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।
जहां सिनेमाघरों में फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' दर्शकों का मनोरंजन करेगी, वहीं OTT पर 'असुर 2' से लेकर 'स्कूप' तक कई वेब सीरीज दर्शकों के बीच दस्तक देंगी।
आइए जानते हैं आप कौन-सी फिल्में और सीरीज कब और कहां देख सकते हैं।
#1
'जरा हटके जरा बचके'
फिल्म 'जरा बचके जरा हटके' का इंतजार दर्शक इसके ट्रेलर आने के बाद से कर रहे थे। फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा रही है।
इस फिल्म को लेकर दर्शक इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि इसके जरिए उनके बीच पहली बार सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी आ रही है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की, कपिल तो सारा, सौम्या का किरदार निभा रही हैं।
#2
'स्कूप'
निर्देशक हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कूप' का जब से ऐलान हुआ, यह लगातार सुर्खियों में रही। इस सीरीज में अभिनेत्री करिश्मा तन्ना लीड रोल में हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर शो है, जिसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है।
इसमें करिश्मा एक क्राइम जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रही हैं। यह सीरीज 2 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
इसे जिग्ना वोरा के उपन्यास 'बिहाइंड बार्स इन भायखला: माई डेज इन प्रिजन' पर आधारित बताया जा रहा है।
#3
'असुर 2'
इस सीरीज का पहला सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आया था। काफी समय से इसके दूसरे सीजन का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। यह 1 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो गई है।
इस क्राइम साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में अरशद वारसी और बरुण सोबती मुख्य भूमिका निभाते हैं। इसका पहला सीजन 2020 में आया था और काफी लोकप्रिय रहा था।
ओनी सेन ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का निर्देशन किया है।
#4
'स्कूल ऑफ लाइज'
पिछले कुछ दिनों से वेब सीरीज 'स्कूल ऑफ लाइज' चर्चा में है। यह 2 जून को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ रही है। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें निमरत कौर लीड रोल में हैं।
इस सीरीज की कहानी हॉस्टेल में खोए हुए बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। बच्चे के अचानक गायब हो जाने की यह घटना पूरे स्कूल के माहौल को बदल देती है क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स और टीचर्स इस मामले में संदिग्ध हैं।
#5
'हत्यापुरी'
यह फिल्म यूं तो मूल रूप से बंगाली में बनी है, लेकिन यह हिंदी में भी दर्शकों के बीच आएगी। इसका निर्देशन संदीप रॉय ने किया है। यह एक शानदार थ्रिलर फिल्म है।
हत्यापुरी देखने की चाह रखने वाले तमाम दर्शक इसे ZEE5 पर 2 जून से देख सकते हैं।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छुट्टी मनाने पुरी जाता है और इस दौरान हुई एक हत्या की जांच में शामिल हो जाता है।
#6
'मुंबईकर'
जियो सिनेमा पर ही 2 जून को फिल्म 'मुंबईकर'आ रही है। इस फिल्म में विजय सेतुपति, विक्रांत मैसी, तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा और सचिन खेड़ेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इसमें अपराध से जुड़ी एक कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है।
फिल्म की कहानी मुंबई में हुए गलत अपहरण पर आधारित है, जिसके बाद इससे जुड़े लोगों की जिंदगी बदल जाती है।
यह फिल्म 2 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।
#7
'अवतार 2'
जेम्स कैमरून की फिल्मों के लिए दर्शकों के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर ' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी।
अगर आप इस फिल्म के OTT पर आने का इंतजार कर रहे थे तो अब आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म 7 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक साथ कई भाषाओं में स्ट्रीम होगी।
जानकारी
'स्पाइडर मैन- अक्रॉस द स्पाइडर वर्स'
स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्म 'स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' 1 जून को सिनेमाघरों में आ चुकी है। यह पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसकी कहानी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम यानी 10 अलग-अलग भाषाओं में डब किया गया है।