
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' के हिंदी और पंजाबी संस्करण में अपनी आवाज देंगे क्रिकेटर शुभमन गिल
क्या है खबर?
फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार हमें पवित्र प्रभाकर नाम का एक भारतीय स्पाइडर-मैन भी देखने के लिए मिलने वाला है।
फिल्म के हिंदी और पंजाबी संस्करण में क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी आवाज देने के लिए तैयार है, जो भारतीय दर्शकों के लिए पवित्र के किरदार को और भी खास बना देगी।
शुभमन
2 जून को रिलीज होगी फिल्म
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' में पवित्र प्रभाकर के रूप में शुभमन अब दुनियाभर में अपने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। वह किसी भी फिल्म के लिए अपनी आवाज देने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस फिल्म को आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
CRICKETER SHUBMAN GILL IS VOICE OF ‘SPIDER-MAN’ IN INDIA… #Indian cricketer #ShubmanGill has lent his voice for #SpiderMan [will be called Pavitr Prabhakar in #India]… Yes, the young cricketer has dubbed for the #Hindi and #Punjabi versions of #SpiderManAcrossTheSpiderVerse.… pic.twitter.com/sa6UNLrPpx
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2023