
करिश्मा तन्ना की 'स्कूप' का नया वीडियो आया समाने, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
हंसल मेहता मौजूदा वक्त में वेब सीरीज 'स्कूप' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं, सीरीज में वह पत्रकार जागृति पाठक का किरदार निभा रही हैं, जो अपने साथी पत्रकार की हत्या में आरोपी बनती हैं।
अब निर्माताओं ने 'स्कूप' का नया वीडियो साझा किया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
'स्कूप' की कहानी 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या और मामले में आरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा पर आधारित है।
स्कूप
2 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगी 'स्कूप'
'स्कूप' का प्रीमियर 2 जून को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'स्कूप' का नया वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक अपराध के पीछे का मास्टरमाइंड या एक सुनियोजित साजिश का शिकार? जागृति पाठक की कहानी देखें।'
'स्कूप' में करिश्मा के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी और हरमन बावेजा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म निपुण द्वारा निर्देशित है, जबकि इसका निर्माण मेहता ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The mastermind behind a crime or the victim of a well-orchestrated conspiracy?
— Netflix India (@NetflixIndia) May 25, 2023
Catch Jagruti Pathak’s story in @mehtahansal’s #Scoop, arrives June 2nd! pic.twitter.com/utdiXvnKPS