
ऑस्कर 2024: 'ओपेनहाइमर' का दबदबा, सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ ही जीते 7 पुरस्कार
क्या है खबर?
सिनेमा की दुनिया के प्रतिष्ठित समारोह में से ऑस्कर के 96वें संस्करण का आयोजन 10 मार्च को लॉस एंजेलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम के दौरान 23 मुख्य श्रेणियों में नामांकित व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।
बाकी पुरस्कारों की तरह ही अकादमी पुरस्कारों में भी 'पुअर थिंग्स' और 'ओपेनहाइमर' का जलवा देखने को मिला।
सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर भी अपने नाम किया।
जीत
'ओपेनहाइमर' ने मारी बाजी
गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक चॉइस और BAFTA जैसे बड़े अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनने के बाद अब नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने ऑस्कर में भी यह तमगा अपने नाम किया।
'ओपेनहाइमर' की पूरी टीम ने एक साथ मंच पर आकर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार स्वीकार किया।
यह पुरस्कार 'द गॉडफादर' के अभिनेता अल पचीनो ने दिया, जो इसे देते हुए काफी खुश थे।
फिल्म की टीम के हर सदस्य के चेहरे पर यह सम्मान हासिल करने की खुशी साफ झलक रही थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
To close out the night, the Academy Award for Best Picture goes to... 'Oppenheimer'! #Oscars pic.twitter.com/nLWam9DWvP
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
जीत
'ओपेनहाइमर' का रहा दबदबा
नोलन निर्देशित 'ओपेनहाइमर' को इस साल ऑस्कर की 15 श्रेणियों में नामांकित किया गया था, जिसमें से फिल्म ने 7 पुरस्कार अपने नाम किए।
इन पुरस्कारों में 4 मुख्य पुरस्कार भी शामिल थे। दरअसल, नोलन को 'ओपेनहाइमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया।
इसके साथ ही किलियन मर्फी ने ओपेनेहाइमर के किरदार में अपनी दमदार अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता।
अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता।
कहानी
'ओपेनहाइमर' की कहानी भी जान लीजिए
'ओपेनहाइमर' एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी को दिखाया गया है।
ओपेनहाइमर को परमाणु बम का जनक माना जाता है। फिल्म में ओपेनहाइमर के नेतृत्व में 'ट्रिनिटी' नाम से दुनिया के पहले परमाणु परीक्षण की कहानी दिखाई गई है।
इन घटनाओं को नोलन ने बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारा है, जिसके लिए उनकी दुनियाभर में तारीफ हो रह है।
साथ ही फिल्म के कलाकारों की भी सराहना की जा रही है।
OTT
कहां देख सकते हैं ऑस्कर विजेता फिल्म?
दुनियाभर में 21 जुलाई, 2023 को रिलीज हुई 'ओपेनहाइमर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए सभी को चौंकाया और खूब ताराफें भी लूटीं।
'ओपेनहाइमर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 131.75 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 7925 करोड़ रुपये रही थी।
यह फिल्म भारत में अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा जैसे OTT प्लेटफॉर्मस पर स्ट्रीम की जा सकती है।