ऑस्कर 2024: 'ओपेनहाइमर' ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
क्या है खबर?
ऑस्कर सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक है। दुनियाभर के सितारे और प्रशंसक हर साल ऑस्कर के ऐलान का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
96वें अकादमी पुरस्कारों के विजेताओं का ऐलान अमेरिका में आयोजित समारोह में किया जा रहा है।
क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।
21 जुलाई, 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस समेत पुरस्कारों में भी बोलबाला देखने को मिला है।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म
इन फिल्मों को पीछे छोड़ जीता पुरस्कार
'ओपेनहाइमर' मार्गोट रोबी की 'बार्बी', 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून', 'द होल्डोवर्स', 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल', 'मैइस्ट्रो', 'पास्टर लाइव्स' और 'पूअर थिंग्स' को ऑस्कर की दौड़ में पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी है।
यह फिल्म परमाणु बम के जनक अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित है।
फिल्म में अभिनेता किलियन मर्फी ने ओपेनहाइमर का किरदार निभाया है।
'ओपेनहाइमर' इससे पहले सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन ग्लोब, क्रिटिक चॉइस और BAFTA अवॉर्ड भी जीत चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
To close out the night, the Academy Award for Best Picture goes to... 'Oppenheimer'! #Oscars pic.twitter.com/nLWam9DWvP
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024