
ऑस्कर 2024: किलियन मर्फी ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब, 'ओपेनहाइमर' बन किया राज
क्या है खबर?
लॉस एंजेलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान 96वें अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।
सितारों से सजी महफिल में सबकी निगाहें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार पर टिकी हुई थीं।
आखिरकार 2024 में इस श्रेणी का ऑस्कर पाने वाले अभिनेता के नाम का ऐलान हो गया है।
ये और कोई नहीं] बल्कि किलियन मर्फी हैं, जिन्हें उनकी फिल्म 'ओपेनहाइमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया।
बता दें, यह मर्फी का पहला ऑस्कर है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
इन अभिनेताओं को किलियन ने दी मात
ऑस्कर के नामांकन की सूची जारी होने के बाद प्रशंसकों के साथ ही अभिनेता भी विजेता का नाम जानने के लिए खासा उत्सुक थे।
मर्फी के अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दावेदारी के लिए ब्रैडली कूपर (मैइस्ट्रो), कोलमैन डॉमिलगो (रस्टिन), पॉल गिआमाट्टी (द होल्डोवर्स) और जैफ्री राइट (अमेरिकन फिक्शन) के नाम भी शामिल थे।
'ओपेनहाइमर' में अभिनय से दिल जीतने वाले मर्फी ने सबको पछाड़ते हुए ऑस्कर पर अपना कब्जा जमाया।
'ओपेनहाइमर' अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर मौजूद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
Best Actor in a Leading Role goes to Cillian Murphy! #Oscars pic.twitter.com/4BgQJpd6Ou
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024