
'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर जीतने से पहले 'RRR' ने अपने नाम किए थे ये खिताब
क्या है खबर?
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने आज ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है और यह 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' की श्रेणी में जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस फिल्म ने कमाई के भी कई रिकॉर्ड तोड़े थे, वहीं ऑस्कर से पहले यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।
आइए जानते हैं ऑस्कर के अलावा 'RRR' के जीते गए खिताबों के बारे में।
उपलब्धि
एक बार में झटके 5 पुरस्कार
'RRR' फिल्म को वैश्विक स्तर पर लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है और ऐसे में यह अभी तक कई पुरस्कार अपने नाम करने में सफल रही है।
फिल्म ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड में अलग-अलग श्रेणियों में 5 पुरस्कार जीते थे।
इनमें बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग (नाटू-नाटू), स्पॉटलाइट अवॉर्ड और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म श्रेणी शामिल थी।
एक ही समारोह में 5 पुरस्कार जीतना राजामौली की फिल्म के लिए बड़ी सफलता थी।
उपलब्धि
ये उपलब्धियां भी की हैं हासिल
'RRR' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (नाटू-नाटू) और 28वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ गाने के लिए पुरस्कार मिला था।
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में स्पॉटलाइटर विनर और न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड में राजामौली सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीतने में कामयाब रहे थे।
सैटर्न अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म तो महिला फिल्म पत्रकार पुरस्कार में यह सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा फिल्म बनी और नेशनल बोर्ड ऑफ रिव्यू अवॉर्ड में साल की 10 बड़ी फिल्मों में शामिल हुई।
पुरस्कार
फिलाडेल्फिया फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स में जीते 3 खिताब
फिलाडेल्फिया फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में यह 3 खिताब जीतने में सफल रही, जिनमें सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक शामिल है।
इसके अलावा LA फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में इसे सर्वश्रेष्ठ संगीत का खिताब मिला, वहीं अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म और शीर्ष 10 फिल्मों में रही।
ऑस्टिन फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स (AFCA) में निक पॉवेल को स्टंट्स के लिए पुरस्कार मिला और 2022 की शीर्ष 10 फिल्मों में शामिल रही।
सफलता
ये पुरस्कार भी किए अपने नाम
बोस्टन सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स अवॉर्ड्स में एमएम कीरवानी को 'नाटू-नाटू' के लिए पुरस्कार मिला था।
इसके अलावा साउथईस्टर्न फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में यह सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म बनी और शीर्ष 10 फिल्मों में भी जगह बनाई।
जॉर्जिया फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में भी इसे सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का खिताब मिला।
इस सबके बाद आज 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर अपने नाम कर इसने सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की और देश का मान बढ़ाया है।
कहानी
यहां देख सकते हैं 'RRR'
राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसकी कहानी को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है।
इसमें चरण और एनटीआर ने तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की भूमिका निभाई है।
इनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, श्रिया सरन, अजय देवगन मुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस भी अहम भूमिका में नजर आए हैं।
यह फिल्म हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
जानकारी
गुनीत मोंगा ने भी जीता ऑस्कर
इस बार ऑस्कर में भारत को 3 नामांकन मिले थे, जिनमें 'RRR' का 'नाटू-नाटू' और गुनीत की डॉक्यूमेंट्री 'द एलेफैंट विस्परर्स' ऑस्कर अपने नाम करने में सफल साबित हुई। इसके अलावा शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' ऑस्कर से चूक गई।