'ओम: द बैटल विदइन' के क्रू के 18 सदस्य कोरोना संक्रमित, विदेश में नहीं होगी शूटिंग
आदित्य रॉय कपूर को पिछली बार फिल्म 'लूडो' में देखा गया था और इस फिल्म में उनका काम दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इसके बाद से ही दर्शक उनकी आने वाली फिल्मों की राह देख रहे हैं। 'ओम द बैटल विदइन' आदित्य की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का ऐलान होते ही फैंस बेहद खुश हो गए थे, लेकिन अब इसका अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल रद्द हो चुका है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
क्रू के 18 सदस्यों को हुआ कोरोना
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अब आदित्य की इस फिल्म की शूटिंग विदेश में नहीं होगी। इसे केवल भारत में शूट किया जाएगा। फिल्म की यूनिट विदेश रवाना हुई थी। इसमें आदित्य, फिल्म के निर्देशक कपिल वर्मा और निर्माता अहमद खान समेत क्रू के सदस्य शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रू के 18 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद यूनिट वापस मुंबई लौट आई। फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम रूस पहुंची थी।
रूस में एक्शन सीक्वेंस शूट करने की थी प्लानिंग
अब फिल्म की शूटिंग रूस की जगह मुंबई में होगी। इतना तो तय है कि फिल्म के लिए विदेश जैसा सेटअप तैयार करने के लिए लागत ज्यादा आएगी, जो यकीनन फिल्म का बजट बढ़ा देगी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। लिहाजा निर्माताओं ने फिल्म के बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए रूस को चुना था, लेकिन कोविड प्रतिबंधों के चलते निर्माताओं को अपना फैसला बदलना पड़ा और अब फिल्म के एक्शन सीक्वेंस भी मुंबई में ही फिल्माए जाएंगे।
फिल्म में संजना सांघी के साथ दिखेंगे आदित्य
इस फिल्म में आदित्य के साथ अभिनेत्री संजना सांघी नजर आएंगी, जिन्हें फिल्म 'दिल बेचारा' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ देखा गया था। फिल्म के जरिए पहली बार दर्शकों को यह जोड़ी देखने को मिलेगी। पिछले साल आदित्य के जन्मदिन पर इस फिल्म का ऐलान हुआ था। फिल्म का पहला पोस्टर भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इसमें आदित्य का धांसू अवतार देखने को मिला था। फिल्म के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर भी जमकर काम किया है।
इन फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं आदित्य
आदित्य सुपरहिट तमिल फिल्म 'थाडम' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। इसके अलावा वह निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग 2' में नजर आएंगे। यह 2020 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म का सीक्वल है। शूटआउट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'शूटआउट 3: गैंग वॉर्स ऑफ बॉम्बे' में भी आदित्य लीड रोल निभा सकते हैं। यह फिल्म 1992 के 'जेजे हॉस्पिटल शूटआउट' कांड पर आधारित होगी।