'OMG 2' के OTT वर्जन पर बोले निर्देशक, डिलीट हुए सीन भी देख सकेंगे दर्शक
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में है। समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक ने इसकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं, वहीं पंकज त्रिपाठी से लेकर अक्षय कुमार तक के अभिनय की भी लोगों ने तारीफ की है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक अमित राय ने इसकी डिजिटल रिलीज पर बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बिना किसी बदलाव के OTT पर आएगी फिल्म
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राय ने कहा, "हमने तय किया है कि हम मूल फिल्म ही OTT पर दिखाएंगे। एक ऐसी फिल्म, जिसे सेंसर कभी नहीं चाहता था कि लोग देखें। बदलाव करने से पहले फिल्म कैसी थी, वो दर्शक इसकी डिजिटल रिलीज के जरिए जान पाएंगे।" उन्होंने कहा, "हालांकि, जनता ने तो फिल्म देखकर अपना फैसला भी सुना दिया है। अब सेंसर बोर्ड नहीं समझा तो इसमें हम क्या कर सकते हैं?"
"हमने U/A सर्टिफिकेट की भीख मांगी थी"
राय ने आगे कहा, "हमने सबके देखने के लिए फिल्म बनाई थी, लेकिन हमारा दिल टूट गया था। हमने बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट देने की भीख मांगी थी ताकि 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी अपने माता-पिता के मार्गदर्शन में फिल्म देख सकें, लेकिन बोर्ड ने ऐसा नहीं किया।" उन्होंने कहा, "हमने अंत तक उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर आखिरकार बोर्ड की तरफ से सुझाए गए बदलावों के बाद फिल्म रिलीज कर दी गई।"
किसी भी प्रोडक्शन हाउस ने नहीं भरी हामी- अमित राय
राय बोले, "मैं लगभग 9 प्रोडक्शन हाउस के पास गया और उनमें से ज्यादातर ने इसे अस्वीकार कर दिया। किसी ने तो यह तक कह दिया कि ये स्क्रिप्ट है क्या और क्या सोचकर लिखी है? यह मेरे लिए बड़े आश्चर्य की बात थी।" उन्होंने कहा, "मैं सोच रहा था कि हम यह फिल्म बनाएंगे कैसे? सौभाग्य से किसी ने मुझे अश्विन वर्दे से मिलवाया, जो मुझे अक्षय के पास ले गए और वह तुरंत बतौर निर्माता इससे जुड़ गए।"
100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है फिल्म
'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। 'ओह माय गॉड 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशन अमित ने किया है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इस कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म में स्कूल में यौन शिक्षा के बारे में पढ़ाने और सेक्स जैसे शब्द के बारे में सही जानकारी देने के लिए बहस छिड़ती है।