फिल्म 'अकेली' का ट्रेलर रिलीज, अपराध की दुनिया में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती दिखीं नुसरत
क्या है खबर?
अभिनेत्री नुसरत भरूचा लंबे समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' भले ही उनके करियर के लिए फायदेमंद साबित हुई हो, लेकिन 'जनहित में जारी' और 'छोरी' जैसी फिल्मों से नुसरत ने यह साबित कर दिया कि वह अपने दम पर फिल्म ढोने का माद्दा रखती हैं।
पिछले कुछ समय से वह फिल्म 'अकेली' को लेकर चर्चा में हैं और अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
अलग ही संघर्ष में फंसीं नुसरत
ट्रेलर में दिखाया गया है कि नुसरत ट्रक में एक अनजान जगह पर आ गई हैं। बंदूक, अपराध और खूंखार की इस खौफनाक दुनिया में वह अकेली हैं और काफी घबराई हुई हैं। जंग के मैदान में खुद को बचाने के लिए वह मजबूरन बंदूक भी उठाती हैं।
नुसरत अकेली अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती दिख रही हैं।
ट्रेलर में रोमांच भी है, वहीं नुसरत के अनदेखे अवतार ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
रिलीज
18 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है। उनके मुताबिक, एक्शन और रोमांच से लबरेज उनकी यह फिल्म सभी मजबूत और बहादुर महिलाओं को समर्पित होगी।
पिछले दिनों नुसरत ने अपनी इस फिल्म पर कहा था कि उनका इसमें काम करने का अनुभव जबरदस्त रहा।
इस फिल्म में उनका किरदार सबसे अलग है और उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को उनकी यह फिल्म और इसमें उनका किरदार पसंद आएगा।
फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
शुरुआत
नुसरत ने 'जय संतोषी मां' से किया था अपना फिल्मी करियर शुरू
नुसरत ने 2006 में आई फिल्म 'जय संतोषी मां' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'कल किसने देखा' में छोटा सा किरदार निभाया था।
नुसरत की किस्मत का दरवाजा निर्देशक लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' से खुला, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 करोड़ के पार गया था। इसके बाद आई 'सोनू के टीटू की स्वीटी' उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी।
पिछली बार नुसरत को फिल्म 'छत्रपति' में देखा गया था।
आगामी फिल्म
फिल्म 'छोरी 2' में नजर आएंगी नुसरत
नुसरत जल्द ही अपनी फिल्म 'छोरी' के सीक्वल 'छोरी 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लिहाजा निर्माता अब इस फिल्म का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर यह खत्म हुई थी। इसके अलावा फिल्म में कुछ नए किरदार भी देखने को मिलेंगे। इसका निर्देशन भी विशाल फुरिया ही कर रहे हैं।
नुसरत इसमें एक बार फिर साक्षी की भूमिका में दिखेंगी।