फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के 5 साल पूरे, कार्तिक आर्यन ने साझा किया वीडियो
कार्तिक आर्यन आजकल फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं, जो 17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। इस बीच कार्तिक की सुपरहिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने आज (23 फरवरी) ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अभिनेता ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है।
कार्तिक ने कही ये बात
कार्तिक ने लिखा, '5 साल पहले यह दिन दोस्ती दिवस में बदल गया और सोनू हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया। धन्यवाद सोनू को अपने दिल से लगाने के लिए।' साल 2018 में आई रोमांटिक कॉमेडी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का निर्देशन लव रंजन ने किया था। फिल्म में कार्तिक के अलावा सनी सिंह और नुसरत भरूचा थे। रंजन और राहुल मोदी द्वारा लिखित इस फिल्म ने दुनियाभर में 152 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।