
अजय देवगन की 'रेड 2' ही नहीं, इन फिल्मों के दूसरे भाग में भी बदली अभिनेत्री
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। यह फिल्म 1 मई को दर्शकों के बीच आएगी। इसमें अजय की जोड़ी पहली बार वाणी कपूर के साथ बनी है।
'रेड 2' साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। इसमें वाणी ने नहीं, बल्कि इलियाना डिक्रूज ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था।
आइए हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके दूसरे भाग में अभिनेत्रियां बदल गईं।
#1
'सिंघम रिटर्न्स'
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम' में अजय की जोड़ी काजल अग्रवाल के साथ बनी थी, जिसे खूब पसंद किया गया। हालांकि, इसके सीक्वल में काजल का पत्ता कट गया और उनकी जगह करीना कपूर ने ली।
इस फिल्म में करीना ने अजय की पत्नी अवनी कामत का किरदार निभाया था। दोनों की केमिस्ट्री को प्रशंसकों को काफी प्यार मिला था।
इस फैंचाइजी की तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' में भी अजय के साथ करीना नजर आई थीं।
#2
'ड्रीम गर्ल 2'
साल 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। पहली बार बनी इस जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था।
हालांकि, 'ड्रीम गर्ल 2' (2023) में अनन्या पांडे को नई मुख्य अभिनेत्री के रूप में चुना गया। अनन्या और आयुष्मान की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट हुई।
अनन्या ने परी का किरदार अपने चुलबुले अंदाज में निभाकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
#3 और #4
'जन्नत 2' और 'फिर हेरा फेरी'
इमरान हाशमी की 'जन्नत' 16 मई, 2008 को रिलीज हुई थी और इसमें उनकी जोड़ीदार सोनल चौहान थीं। दोनों ने फिल्म में कोई बोल्ड सीन दिए थे। हालांकि, जब 'जन्नत 2' की बारी आई तो इमरान की जोड़ी ईशा गुप्ता के साथ बनी।
उधर, 'हेरा फेरी' में तब्बू ने अनुराधा का किरदार निभाया था, लेकिन 'फिर हेरा फेरी' में यह किरदार पूरी तरह बदल गया।
इस बार दर्शकों के सामने बिपाशा बसु को एक नए अंदाज में पेश किया गया।
#5
'हेट स्टोरी'
साल 2012 में आई फिल्म 'हेट स्टोरी' में पाउली दाम ने अपनी अदाकारी से सभी को प्रभावित किया, लेकिन इसके सीक्वल में सुरवीन चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
सुरवीन ने सोनिका के किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि दर्शकों को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इसके तीसरी किस्त में जरीन खान और डेजी शाह को मुख्य अभिनेत्री के रूप में चुना गया था, वहीं फिल्म के चौथे भाग में उर्वशी रौतेला नजर आई थी।
#6
'वेलकम बैक' और 'धूम 2'
अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम' (2007) में कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं इसके सीक्वल 'वेलकम बैक' (2015) में कैटरीना की जगह श्रुति हासन ने ली।
साल 2004 में आई फिल्म 'धूम' में ईशा देओल और रिमी सेन मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आई थीं, जबकि इसके दूसरे भाग 'धूम 2' (2006) में ऐश्वर्या राय और बिपाशा बसु दिखीं।
उधर, 2013 में आई फिल्म 'धूम 3' में कैटरीना कैफ ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया।