जैकलीन को लुभाने के लिए 500 करोड़ रुपये की फिल्म बनाना चाहते थे सुकेश- रिपोर्ट
जैकलीन फर्नांडिस फिल्मों से अधिक कानूनी अड़चनों को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं। 200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनसे कई बार पूछताछ की है। हाल में इस केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। दोनों के अफेयर की खबरें तक सामने आईं। अब सुनने में आ रहा है कि जैकलीन को लुभाने के लिए सुकेश 500 करोड़ रुपये की फिल्म बनाना चाहते थे।
सुकेश ने तीन पार्ट वाली सुपरहीरो फिल्म बनाने का किया था वादा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन को लुभाने और खुश करने के लिए सुकेश 500 करोड़ रुपये की फिल्म बनाना चाहते थे। एक सूत्र ने बताया कि सुकेश ने जैकलीन के लिए फिल्मों की एक सीरीज बनाने का वादा किया था। सुकेश ने जैकलीन को कहा था कि वह उन्हें साथ लेकर तीन पार्ट वाली महिला केंद्रित सुपरहीरो फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने इसका बजट 500 करोड़ रुपये निर्धारित किया था।
हॉलीवुड के VFX कलाकारों को प्रोजेक्ट में शामिल करने की थी योजना
सूत्र ने कहा, "सुकेश जानते थे कि जैकलीन बॉलीवुड में काम की तलाश में हैं। वह बहुत अधिक फिल्में साइन नहीं कर रही थीं। उन्होंने जैकलीन को और भी अधिक लुभाने के लिए अपने झांसे का इस्तेमाल किया। एक बातचीत में उन्होंने अभिनेत्री से वादा किया कि वह उनके साथ भारत की पहली महिला सुपरहीरो प्रोजेक्ट का निर्माण करेंगे।" कहा गया था कि इस प्रोजेक्ट में हॉलीवुड के VFX कलाकार शामिल होंगे और इसे वैश्विक स्तर पर शूट किया जाएगा।
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से जैकलीन की तुलना करते थे सुकेश
सूत्र की मानें तो सुकेश ने जैकलीन को कहा था कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से मिलती-जुलती हैं। उन्हें सुपरहीरो फिल्म सीरीज का हकदार बताया गया था। जैकलीन भी आंशिक रूप से आश्वस्त थीं कि सुकेश उनके लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट बनाएंगे। जांच अधिकारियों का दावा है कि जैकलीन ठग सुकेश को डेट कर रही थीं। हाल में जैकलीन और सुकेश का एक फोटो भी वायरल हुआ था, जिसमें सुकेश अभिनेत्री को किस करते हुए नजर आए थे।
जैकलीन को हाल में विदेश जाने से रोका गया था
हाल में जैकलीन को इस मामले में मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था। ED ने जैकलीन को लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके बाद जैकलीन मुंबई छोड़कर कहीं नहीं जा सकती हैं। सर्कुलर के उल्लंघन के कारण एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें रोका था। जब यह जानकारी ED के अधिकारियों को दी गई, तो एजेंसी ने जैकलीन को हिरासत में ले लिया था। हाालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
ED यह जानने की कर रही कोशिश
अक्टूबर में भी धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत जैकलीन का बयान दर्ज किया गया था। यह मामला कथित रूप से करोड़ों की जबरन वसूली के रैकेट से जुड़ा है। इस रैकेट का संचालन सुकेश करता था। वह निर्वाचन आयोग से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है। मामले में ED यह जानने की कोशिश कर रही है कि सुकेश और जैकलीन के बीच पैसों की लेन-देन हुई थी या नहीं।
जैकलीन की आने वाली फिल्में
जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। 'अटैक' में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं। जैकलीन निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' का भी हिस्सा हैं। रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े इस फिल्म में दिखेंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ED की चार्जशीट में जिक्र है कि ठग सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये से अधिक के उपहार भेजे थे। इसमें बताया गया था कि नोरा फतेही को सुकेश ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की BMW कार और आईफोन गिफ्ट किया था।