LOADING...
'निशांची' बनी अनुराग कश्यप की अब तक की सबसे लंबी फिल्म, सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी 
'निशांची' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी (तस्वीर: एक्स/@anuragkashyap72)

'निशांची' बनी अनुराग कश्यप की अब तक की सबसे लंबी फिल्म, सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी 

Sep 17, 2025
11:47 am

क्या है खबर?

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'निशांची' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह क्राइम ड्रामा फिल्म 19 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ताजा खबर यह है कि सेंसर बोर्ड ने 'निशांची' को U/A 16+ सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। हालांकि, फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चली है।

बदलाव

फिल्म में किए गए ये बदलाव

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'निशांची' से किसी भी दृश्य को नहीं हटाया गया है। सारे एक्शन, हिंसक और रोमांटिक दृश्यों को बरकरार रखा गया है। हालांकि, सेंसर की जांच समिति ने निर्माताओं से 6 बार एक खास अपशब्द को संशोधित करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा 6 अन्य दृश्य में गाली-गलौज वाले शब्दों को भी बदलने की मांग की गई है। इन बदलावों के बाद फिल्म 'निशांची' को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है।

लंबाई

'निशांची' के  बारे में जानिए

फिल्म 'निशांची' 2 घंटे, 56 मिनट और 48 सेकंड लंबी होगी। इसी के साथ यह अनुराग की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बन गई है। बता दें कि 'निशांची' में ऐश्वर्य की जोड़ी वेदिका पिंटो के साथ बनी है, जो फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी। इस फिल्म में मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज, वरुण ग्रोवर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।