Page Loader
गोविंदा और सुनीता अहूजा की तलाक की खबरों को भांजी आरती सिंह ने बताया अफवाह
गोविंदा और सुनीता अहूजा की तलाक की खबरों को भांजी आरती सिंह ने बताया अफवाह (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@govinda_herono1)

गोविंदा और सुनीता अहूजा की तलाक की खबरों को भांजी आरती सिंह ने बताया अफवाह

Feb 25, 2025
04:09 pm

क्या है खबर?

अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। प्रशंसक दोनों को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं, लेकिन गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबर ने यकीनन उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता शादी के 38 साल बाद तलाक ले रहे हैं। अब इन खबरों पर गोविंदा की भांजी और अभिनेत्री आरती सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

बयान

ये झूठ है- आरती

न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में आरती ने कहा, "सच कहूं तो मैं अभी मुंबई में नहीं हूं, इसलिए मैंने किसी से संपर्क नहीं किया है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह झूठी खबर है। ये सिर्फ अटकलें हैं क्योंकि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है। उन्होंने इतने सालों में एक प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं।"

खबर

1987 में हुई थी गोविंदा और सुनीता की शादी

आरती ने लोगों से गलत खबर न फैलाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, "लोगों को अपने निजी जीवन में दखल देने से बचना चाहिए। यहां तक कि मेरे खुद के तलाक की खबर भी बिना किसी कारण के फैल गई। ऐसी अफवाहें सिर्फ बेवजह का तनाव पैदा करती हैं।" बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। तब सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। बता दें कि सुनीता और गोविंदा के 2 बच्चे हैं।