क्या गोविंदा शादी के 38 साल बाद पत्नी सुनीता आहूजा से हो रहे अलग?
क्या है खबर?
इन दिनों गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा खूब इंटरव्यू दे रही हैं। वह अभिनेता की पेशेवर और निजी जिंदगी से जुड़े कई नए-नए खुलासे कर रही हैं।
हाल ही में सुनीता ने खुलासा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं। सुनीता ने यह भी बताया था कि गोविंदा के होते हुए वह पिछले 12 साल से अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं।
अब सुनीता और गोविंदा की तलाक की खबर सामने आ रही है।
तलाक
मराठी अभिनेत्री से चल रहा गोविंदा का अफेयर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा शादी के 38 साल बाद पत्नी सुनीता से अलग होने जा रहे हैं। दोनों के बीच पिछले काफी समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए उन्होंने अपने-अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गोविंदा का अफेयर 30 वर्षीय एक मराठी अभिनेत्री से चल रहा है। हालांकि, गोविंदा या उनकी पत्नी सुनीता की तरफ से तलाक की पुष्टि नहीं की गई है।
शादी
कब हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी?
सुनीता की गोविंदा से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह केवल 15 साल की थीं। दोनों को एक-दूसरे की कई चीजें पसंद नहीं थीं, लेकिन धीरे-धीरे यह सिलसिला प्यार में बदलता चला गया। एक बार तो सुनीता ने अपने भाई के सामने गोविंदा का हाथ तक थाम लिया था।
गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। तब सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। बता दें कि सुनीता और गोविंदा के 2 बच्चे हैं।