अभिनेत्री निया के साथ शूटिंग के दौरान हादसा, आग में झुलसने से बचा चेहरा
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री निया शर्मा को इन दिनों टीवी शो 'सुहागन चुड़ैल' में देखा जा रहा है। इस शो के सेट से उनका एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, निया के साथ 'सुहागन चुड़ैल' के सेट पर एक हादसा हो गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गईं। एक सीक्वेंस के शूट के दौरान आग की लपटें उनके चेहरे पर लगीं और वह एकदम लड़खड़ा गईं।
प्रशंसक हुए परेशान
जैसे ही निया जमीन पर गिरीं, निर्देशक ने तुरंत शूट रोक दिया। अभिनेत्री ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दुर्घटना से हमेशा ही एक कदम दूर रहती हूं।' निया के इस वीडियो को देख प्रशंसक परेशान हो गए हैं। एक ने लिखा, 'हे भगवान, क्या आप ठीक हैं?' एक अन्य ने लिखा, 'आप आराम से काम करो।' 'सुहागन चुड़ैल' को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर पर टेलिकास्ट किया जाता है।