'जर्सी' का नया ट्रेलर रिलीज, 36 की उम्र में वापसी की जद्दोजहद करते दिखे शाहिद
हाल के दिनों में क्रिकेट पर आधारित फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। ऐसी ही फिल्म है शाहिद कपूर की 'जर्सी'। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब फिल्म की रिलीज के महज कुछ दिन पहले इसका नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शाहिद ने अपने किरदार में जान फूंक दी है। उन्होंने अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है।
शाहिद ने ट्विटर पर शेयर किया ट्रेलर
शाहिद ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'उसकी अनेक भावनाओं का अनुभव करें! 14 तारीख को मिलिए अर्जुन से।' जैसे ही शाहिद ने ट्विटर पर ट्रेलर शेयर किया, फैंस की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'हां, जिन भावनाओं से अर्जुन गुजर रहे हैं, उसे अनुभव किया। दिल को छू जाने वाली फिल्म होगी 'जर्सी'।
यहां देखिए शाहिद का ट्विटर पोस्ट
जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर
यह फिल्म का दूसरा ट्रेलर है और इसने भी दर्शकों को प्रभावित किया है। इसमें शाहिद (अर्जुन) को 36 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए पसीना बहाते हुए देखा गया है। उनमें खेल के प्रति एक जुनून है। फिल्म में मृणाल ठाकुर ने शाहिद के पत्नी की भूमिका निभाई है। मृणाल को भी बाकी लोगों की तरह शाहिद की वापसी पर भरोसा नहीं होता। केवल शाहिद के बेटे उन्हें खेलने के लिए प्रेरित करते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में पूरी तरह से रम गए हैं। उनकी एक्टिंग और बॉडी लैंग्वेज परफेक्ट लग रही है। वहीं, मृणाल के किरदार में इमोशन, ड्रामा और प्यार का छौंक देखने को मिला। वह स्क्रीन पर काफी सहज नजर आई हैं।
शाहिद के कोच की भूमिका में दिखेंगे पंकज कपूर
'जर्सी' नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिन्दी रीमेक है। गौतम तिन्नुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी। फिल्म में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे। वह शाहिद के कोच की भूमिका में दिखने वाले हैं। अभिनेता शरद केलकर भी फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फिल्म का निर्माण अल्लू एंटरटेनमेंट, दिल राजू प्रोडक्शन, सीथारा एंटरटेनमेंट्स और ब्रैट फिल्म्स द्वारा किया गया है।
इस फिल्म से होगा 'जर्सी' का क्लैश
आजकल फिल्मों में क्लैश होना आम बात हो गया है। 'जर्सी' का महामुकाबला पैन इंडिया फिल्म 'KGF चैप्टर 2' से होने वाला है। यह फिल्म भी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। साउथ अभिनेता यश फिल्म में लीड रोल में हैं। इसके अलावा इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी भी दिखाई देगी। यह जोड़ी दो दशक बाद पर्दे पर नजर आएगी। उम्मीद है कि 'जर्सी' दर्शकों को रिझाने में कामयाब होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि 'जर्सी' शाहिद की पहली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म नहीं है। इससे पहले वह क्रिकेट पर आधारित फिल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' में नजर आए थे। 2009 में यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें शाहिद अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ देखे गए थे।