Page Loader
नेटफ्लिक्स के शो 'गन्स ऐंड गुलाब्स' में नजर आएंगे राजकुमार राव और दुलकर सलमान
नेटफ्लिक्स ने जारी किया 'गन्स ऐंड गुलाब्स' का टीजर

नेटफ्लिक्स के शो 'गन्स ऐंड गुलाब्स' में नजर आएंगे राजकुमार राव और दुलकर सलमान

Sep 24, 2022
04:40 pm

क्या है खबर?

पिछले महीने नेटफ्लिक्स ने अभिनेता राजकुमार राव के साथ अपने नए शो 'मोनिका ओ माइ डार्लिंग' की घोषणा की थी। इस शो में राजकुमार के साथ राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी। अब नेटफ्लिक्स ने एक नए शो 'गन्स ऐंड गुलाब्स' का टीजर शेयर किया है जिसमें राजकुमार राव दिखाई दे रहे हैं। इस शो में राजकुमार के अलावा दुलकर सलमान और आदर्श गौरव भी नजर आएंगे। आइए, देखते हैं कैसा है नेटफ्लिक्स का यह शो।

गन्स ऐंड गुलाब्स

राज और डीके बना रहे हैं यह कॉमिक थ्रिलर

नेटफ्लिक्स ने शनिवार को नए शो 'गन्स ऐंड गुलाब्स' का टीजर शेयर किया। टीजर में राजकुमार कह रहे हैं, "दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जो आप हो और दूसरा जो आपके अंदर है। और जो आपके अंदर है उसे अंदर ही रहना चाहिए।" यह कहते हुए उनके दृश्य ऐक्शन और मर्डर की ओर मुड़ जाते हैं। साफ है यह एक कॉमिक थ्रिलर शो है। शो का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं।

टीजर

रेट्रो वाइब से भरा है शो का टीजर

करीब 44 सेकेंड का यह टीजर पूरी तरह से रेट्रो वाइब देता है। इसकी शुरुआत टेप रिकॉर्डर में एक कैसेट को डालते हुए होती है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी 70-80 के दशक की फिल्मों से मिलता है। वहीं फिल्म के क्रेडिट्स भी उस जमाने की फिल्मों की तरह आते हैं। टीजर में राजकुमार का 'कसम पैदा करने वाले की' जैसा डायलॉग उन्हीं दशकों की फिल्मों से प्रेरित है। इसकी कहानी एक किरदार के नकारात्मक पहलू को दिखाती है।

बयान

हम इसकी झलक दिखाने को बेताब थे- टीम

टीजर लॉन्च करते हुए शो की टीम ने मीडिया से बात की। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टीम की ओर से कहा गया, "हमने जब से नेटफ्लिक्स से कोलैबोरेट किया है, हम इसकी झलक दिखाने के लिए बेताब थे। इस कॉमिक थ्रिलर को बनाने में इतने बेहतरीन कलाकारों और क्रू के साथ काम करना मजेदार रहा। हमें उम्मीद है दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगी जितना इसे बनाने में हमें मजा आया।"

अन्य फिल्में

बीते दिनों इन फिल्मों में नजर आए दोनों अभिनेता

राजकुमार राव इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लूडो' का हिस्सा रह चुके हैं। वह 'ओ माई डार्लिंग' से भी जुड़े हैं। राजकुमार पिछली बार फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' में नजर आए थे। यह फिल्म अब ZEE 5 पर मौजूद है। वहीं, दुलकर सलमान की फिल्म 'चुप' शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल नजर आए। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

पोल

आप इन दोनों में से किस अभिनेता को पसंद करते हैं?