
नील नितिन मुकेश का पहला गाना 'तू मेरी आशिकी' जारी, अंकित तिवारी ने दी अपनी आवाज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश इन दिनों अपने पहले गाने 'तू मेरी आशिकी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
प्रशंसक पिछले कुछ दिनों से इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
दरअसल, निर्माताओं ने गुरुवार (3 अगस्त) को 'तू मेरी आशिकी' गाना जारी कर दिया है, जिसे अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है।
इसमें नील की जोड़ी अभिनेत्री श्रेया शर्मा के साथ बनी है। दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने लायक है।
नील नितिन मुकेश
अध्ययन सुमन ने किया है गाने का निर्देशन
'तू मेरी आशिकी' का निर्देशन अध्ययन सुमन द्वारा किया गया है, जबकि ए झुनझुनवाला और एस के अहलूवालिया इसके निर्माता हैं। गाने के बोल रशीद खान ने लिखे हैं।
'तू मेरी आशिकी' में नील और श्रेया के अलावा अभिनेता राहुल बिस्वास ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।
यह गाना म्यूजिक गैराज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव है।
गौरतलब है कि नील 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'विजय', 'आ देखें जरा' और अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
NEIL MUKESH STARS IN 3-PART MUSIC VIDEO… ADHYAYAN SUMAN DIRECTS… FIRST SONG UNVEILS… Get captivated by the beauty of this intense love story as it draws you in with its haunting melody… Presenting #TuMeriAashiqui Chapter 1: The Escape.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 3, 2023
Features #NeilNitinMukesh [his debut… pic.twitter.com/OIFrhCau97