Page Loader
बॉक्स ऑफिस: विद्या बालन की 'नीयत' की धीमी शुरुआत, तीसरे दिन कमाए इतने रुपये
विद्या बालन की 'नीयत' औंधे मुंह गिरी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vidya.balan_)

बॉक्स ऑफिस: विद्या बालन की 'नीयत' की धीमी शुरुआत, तीसरे दिन कमाए इतने रुपये

Jul 10, 2023
10:41 am

क्या है खबर?

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ढेर सारी फिल्में लगी हुई हैं, जिसमें विद्या बालन की 'नीयत' भी शामिल है। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हुई थी, लेकिन इसे समीक्षकों और दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिलीं, जिसके चलते 'नीयत' का टिकट खिड़की पर पहले दिन से हाल-बेहाल है। सैकनिल्क ने अनुसार, विद्या की 'नीयत' ने रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) 1.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 4.07 करोड़ रुपये हो गई है।

नीयत

मर्डर मिस्ट्री है 'नीयत' 

'नीयत' ने पहले दिन 1.02 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म में 1.50 करोड़ रुपये कमाए थे। 'नीयत' एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें विद्या ने मीरा राव नाम की महिला का किरदार निभाया है, जो जासूस बनकर हत्या की गुत्थी सुलझाती है। इसमें नीरज काबी, राम कपूर, शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, मीता वशिष्ठ और प्राजक्ता कोली जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसका निर्माण विक्रम मल्होत्रा ने किया है।