Page Loader
राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया, नया समन जारी 
राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए समय-रणवीर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@maisamayhoon)

राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश नहीं हुए समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया, नया समन जारी 

Feb 17, 2025
03:34 pm

क्या है खबर?

कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा सहित अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तलब किया था। रणवीर, समय और अर्पूवा को आज यानी 17 फरवीर को महिला आयोग के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन इनमें से कोई भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा। अब महिला आयोग ने नई तारीख जारी की है।

नई तारीख

समय से 11 मार्च को होगी पूछताछ

महिला आयोग ने रणवीर, समय और अर्पूवा को आज दोपहर 12 बजे तक पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन निजी सुरक्षा, पूर्व यात्रा प्रतिबद्धताओं और कुछ अन्य वजहों का हवाला देते हुए वे नहीं पहुंचे। अब रणवीर और अपूर्वा से 6 मार्च को पूछताछ होगी, वहीं समन फिहला अमेरिका में हैं। उन्होंने NCW को भेजे गए आवेदन में देश वापसी पर पेश होने का आश्वासन दिया, जिसके कारण उनकी सुनवाई 11 मार्च, 2025 को निर्धारित की गई।

समन

इन इंफ्लुएंसर के खिलाफ भी समन जारी

NCW ने समय, रणवीर और अर्पूवा के अलावा जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा जैसे अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ समन जारी किया था। जसप्रीत फिलहाल पेरिस दौरे पर गए हैं। उनकी सुनवाई 11 मार्च को निर्धारित की गई है। आशीष को 6 मार्च को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। तुषार और सौरभ ने समन का कोई जवाब नहीं दिया। इसकी NCW ने निंदा की और 6 मार्च के लिए फिर से समन जारी किया।