नवाजुद्दीन सिद्दीकी चाहते हैं पूर्व पत्नी संग समझौता, आलिया बोलीं- जल्द आधिकारिक रूप से होगा तलाक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले काफी समय से दोनों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में अभिनेता ने आलिया और अपने भाई शमास सिद्दीकी पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अब आलिया ने कहा है कि उनके निजी जीवन में चल रही उथल-पुथल जल्द खत्म हो जाएगी क्योंकि जल्द उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो जाएगा।
बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ती रहूंगी- आलिया
ईटाइम्स से बातचीत के दौरान आलिया ने बताया कि मानहानि का मुकदमा दायर करने के बाद नवाज उनके पास समझौते के लिए आए थे। उन्होंने कहा, "नवाजुद्दीन अब समझौते करना चहते हैं, लेकिन मैंने इसका जवाब नहीं दिया है। अब तलाक होगा यह तय है और मैं अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ती रहूंगी। नवाज ने भी कस्टडी के लिए अर्जी दी है, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। दोनों बच्चे नवाज नहीं, मेरे साथ रहना चाहते हैं।"
तलाक के बाद वापस अंजना बन जाएंगी आलिया
आलिया ने यह भी कहा कि इस सब विवाद की वजह से उनके दोनों बच्चे दुबई स्कूल नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं। हालांकि आलिया ने यही उनका विभिन्न कक्षाओं में दाखिला कराया है ताकि वह पढ़ाई में पीछे न रह जाए। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद वह अपने मूल नाम अंजना किशोर पांडे को वापस अपना लेंगी। बता दें कि आलिया ने नवाज से शादी के बाद ही अपना नाम बदला था।
बेटी के रोजा रखने से नहीं दिक्कत
आलिया और नवाज की बेटी शोरा ने हाल ही में रमजान के पवित्र महीने में अपना पहला रोजा रखा था। इस बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, "अगर मेरी बेटी इस्लाम का पालन करना चाहती है, तो मुझे इसमें खुशी है।"
किराए के घर में रह रहीं आलिया
आलिया ने कहा, "मैं किराए के घर में रह रही हूं, जिसे मुझे 30 मार्च तक खाली करना था, लेकिन मैंने एक महीने का समय मांगा है क्योंकि इस विवाद के कारण मुझे घर नहीं मिल रहा है।" जब उनसे नवाज और उनके घर के बारे में पूछे गया तो उन्होंने कहा, "वह भी किराए पर है और हम किराएदार को अचानक से घर खाली करने के लिए नहीं कह सकते, लेकिन उम्मीद है कि जल्द सभी परेशानियां खत्म होंगी।"
घर से बाहर निकालने का लगाया था आरोप
कुछ हफ्तों पहले आलिया ने दावा किया था कि उन्हें और उनके बच्चों को नवाजुद्दीन के महलनुमा अंधेरी बंगले से बाहर निकाल दिया गया था। इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी साझा किया था। हालांकि अभिनेता के करीबी सूत्रों ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि घर नवाज की मां के नाम पर है और ऐसे में अभिनेता के पास किसी को भी घर में प्रवेश करने से रोकने का कोई अधिकार नहीं है।
यह है विवाद की वजह
नवाज और आलिया के बीच विवाद काफी समय से चल रहा है। साल की शुरुआत में नवाज की मां ने आलिया पर अपने घर में जबरदस्ती घुसने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आलिया ने घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया, वहीं कुछ समय पहले उन्होंने नवाज पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कराया। इसके अलावा बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद है और अब मानहानि का मुकदमा भी दायर हो गया है।