नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी आलिया और बच्चों को नहीं निकाला था घर से बाहर- रिपोर्ट
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां अभिनेता की पत्नी आलिया सिद्दीकी उन पर कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं, तो वह चुप्पी साधे हुए थे। बीती रात आलिया ने एक वीडियो साझा कर कहा था कि उनके पास सिर्फ 81 रुपये हैं और नवाज ने बच्चों के साथ उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। वहीं, अभिनेता के करीबी सूत्रों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
वीडियो साझा कर आलिया ने लगाए थे आरोप
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में आलिया अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं और कहती हैं कि नवाजुद्दीन ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। वह कहती हैं, "आप मेरी बेटी को देख सकते हैं जो रो रही है। हमें बंगले से बाहर निकाल दिया गया और कहा गया कि हम अंदर नहीं जा सकते। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊं। मेरे पास सिर्फ 81 रुपये हैं।"
अभिनेता के करीबी सूत्रों ने आरोपों को बताया गलत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नवाज के करीबी सूत्रों ने कहा, "आलिया कह रही हैं कि उन्हें घर में आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन सच्चाई यह है कि नवाज ने पहले ही संपत्ति अपनी अम्मी मेहरुन्निसा सिद्दीकी के नाम पर कर दी थी। ऐसे में नवाज घर को लेकर कोई भी निर्णय नहीं ले सकते हैं।" वहीं, मेहरूनिसा की देखभाल करने वाली कहती है, "संपत्ति में केवल उनके पोती-पोते को रहने की अनुमति है क्योंकि यह उनकी है।"
आलिया के पास मुंबई में है एक फ्लैट
इसके आगे सूत्रों ने कहा, "आलिया यह दावा कर रही हैं कि उनके पास रहने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है, यह गलत है। नवाज ने 2016 में मुंबई में उनके लिए एक फ्लैट खरीदा था, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा है।" उन्होंने आगे कहा, "वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी को भी संपत्ति से हटाया नहीं गया है, जैसा कि वह दावा कर रही हैं और बच्चों को प्रवेश करने से नहीं रोका गया था।"
नवाजुद्दीन का ही है बंगला- भाई शमास
ई टाइम्स बात करते हुए शमास सिद्दीकी ने कहा, "जैसा कि हम बात कर रहे हैं वह गेट के बाहर इंतजार कर रही थीं। पुलिस जाहिर तौर पर उन्हें घर के अंदर जाने में मदद करने जाएगी। कल रात आलिया अपनी भांजी शिवानी के साथ रुकी थी और वह उनके साथ है। उनकी नौकरानी भी उनके साथ है।" वहीं बगला अपनी मां के नाम पर होने के बारे में उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है। विवादित बंगला नवाज का है।"
अभिनेता ने भाइयों के नाम की जमीन
जहां संपत्ति विवाद का दावा करने वाली खबरें आ रही हैं, वहीं एक दिन पहले खबर आई थी कि नवाजुद्दीन ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित बुढ़ाना गांव की जमीन अपने भाइयों के नाम की है। उन्होंने सब रजिस्ट्रार के कार्यालय में कागजात पर हस्ताक्षर किए और अपने एक भाई को पावर ऑफ अटॉर्नी दी। वहीं, शमास नवाज से निराश हैं और अपनी फिल्म 'बोले चूड़ियां' के लिए उन्हें सपोर्ट नहीं करने का आरोप लगाया है।
बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद
नवाज की मां मेहरुनीसा ने जनवरी में आलिया के खिलाफ अपने घर में जबरदस्ती घुसने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आलिया ने घरवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा दी। हाल ही में उन्होंने नवाज पर रेप की शिकायत भी दर्ज कराई है। इस सबके अलावा दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें कोर्ट ने उन्हें समझदारी से फैसला लेने की सलाह दी है।