नवाजुद्दीन सिद्दीकी के 100 करोड़ के मानहानि मुकदमे पर भाई शमास का पलटवार
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक ओर अभिनेता का पूर्व पत्नी आलिया के साथ विवाद चल रहा है, तो भाई शमास सिद्दीकी भी उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। नवाज ने आज अपने भाई और पूर्व पत्नी के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया और 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया। अब शमास ने मानहानि के मामले और निजी जिंदगी पर सवाल उठाते हुए अभिनेता पर पलटवार किया है।
खबरों में रहने के लिए पैसे बहाने का लगाया आरोप
शमास ने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा, 'प्रिय भाई ये भी आरोप नहीं, भावनाएं हैं।' अपने नोट ने उन्होंने लिखा, 'भाई 100 करोड़ के मानहानि के उन मुकदमों का क्या हुआ जो तुमने ANI और अन्य के खिलाफ दायर किए हैं? क्या सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए पैसे बहा रहे हो? क्या दिखाना चाहते हो कि तुम्हारी कीमत 100 करोड़ है, या बच्चे हो कि जो सब लोग प्यारे बाबू को सता रहे हैं?'
इंसान और अभिनेता के रूप में नवाज की वैल्यू को बताया शून्य
शमास ने लिखा, 'एक इंसान के रूप में तुम्हारी वैल्यू शून्य है। एक इंसान की कीमत उसके आसपास के लोगों को पता होती है और हम सब जानते हैं। तुम्हें जल्द समझ आएगी मेरे हिटलर बाबू।' उन्होंने लिखा, '100 करोड़ के मानहानि मुकदमे के बजाय निर्माताओं के 150 करोड़ पर ध्यान दो, जो तुम डूबा चुके हो। तुम्हारे घटिये बयानों की वजह से उनकी 9 फिल्में अटकी हुई हैं, यानी अभिनेता के तौर पर भी तुम्हारी वैल्यू शून्य है।'
अपना हक मांगना मेरी गलती- शमास
शमास ने इस बात का जिक्र करते हुए कि कैसे नवाज उन्हें अपना 'गार्जियन एंजेल' मानते थे, कहा, 'अब न तुम मेरे सुनहरे 11 साल वापस लौटा सकते हो और न मैं तुम्हारे काले कारनामों पर पर्दा डाल सकता हूं।' उन्होंने कहा, 'मेरी गलती सिर्फ इतना है कि मैंने तुमसे अलग होकर सच का साथ दिया और अपना हक मांगा। मैंने ऊपरवाले की अदालत में तुम पर मेरी जवानी के 11 साल लौटाने का मुकदमा दायर किया है।'
यहां देखें शमास का ट्वीट
नवाज से जुड़े सभी मामलों की दी जानकारी
इसके अलावा शमास ने नवाज से जुड़े कई मामलों का विवरण दिया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे नवाज की तीन बार शादी हो चुकी है और अभिनेता पर कितने केस दर्ज है। शमास ने बताया कि नवाज एक नंबरदार अमीर परिवार से हैं और खुद को गरीब किसान का बेटा बताते हैं जबकि 2 हफ्ते पहले करोड़ों की जमीन अपने दूसरे भाईयों को देकर आए हैं। साथ ही बताया कि नवाज का जन्मस्थान बुढ़ाना गांव नहीं, कस्बा है।
नवाज ने मुकदमे में लगाए थे ये आरोप
नवाज के वकील सुनील कुमार की ओर से मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें गुजारिश की गई है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बयानबाजी वाले कंटेंट को हटाया जाए। साथ ही नवाज के खिलाफ आलिया और शमास की ओर से की गई अपमानजनक बातों को स्थाई रूप से रोका जाए। नवाज का कहना है कि इन दोनों की बयानबाजी से उनका 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है और आने वाले प्रोजेक्ट्स अटक गए हैं।