टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' में विलेन बन सकते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
क्या है खबर?
फिल्म 'हीरोपंती' के सीक्वल 'हीरोपंती 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और हो भी क्यों ना, फिल्म में डांस से लेकर रोमांस और एक्शन का जबरदस्त डोज जो मिला था।
अब इसे लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाएगा। दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हो गई है।
वह इसमें विलेन की भूमिका निभा सकते हैं और ऐसे किरदार करने में तो वैसे भी नवाजुद्दीन को महारत हासिल है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
भिड़ंत
पर्दे पर टाइगर से भिड़ेंगे नवाजुद्दीन
फिल्मफेयर के मुताबिक नवाजुद्दीन 'हीरोपंती 2' से जुड़ गए हैं। उन्हें विलेन की भूमिका के लिए चुना गया है। वह फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे।
पर्दे पर दोनों को आमने-सामने देखना दिलचस्प होगा। उनके बीच जबरदस्त फाइट सीन होंगे।
'हीरोपंती 2' की घोषणा पिछले साल हुई थी और इसकी शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हो गई थी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पहले फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया था।
अन्य फिल्म
पहले भी टाइगर के साथ काम कर चुके हैं नवाजुद्दीन
बता दें कि नवाजुद्दीन 'हीरोपंती 2' से पहले टाइगर के साथ फिल्म 'मुन्ना माइकल' में काम कर चुके हैं।
इस रोमांटिक म्यूजिकल एक्शन फिल्म में टाइगर ने मुन्ना नाम के एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जो माइकल जैक्सन का बड़ा प्रशंसक था।
दूसरी तरफ नवाजुद्दीन ने महेंद्र फौजी नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में साथ काम करने के बाद टाइगर के साथ नवाजुद्दीन की काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी।
स्टारकास्ट
'हीरोपंती 2' में बनी है टाइगर और तारा सुतारिया की जोड़ी
'हीरोपंती 2' के निर्देशक अहमद खान हैं, जो टाइगर की 'बागी 2' और 'बागी 3' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं साजिद नाडियाडवाला। 'हीरोपंती' के निर्माता भी साजिद ही थे।
फिल्म में टाइगर, कृति सैनन के साथ रोमांस करते दिखे थे, लेकिन 'हीरोपंती 2' में अभिनेत्री तारा सुतारिया उनके साथ पारी खेलने वाली हैं। इस फिल्म में कुल पांच गाने होंगे, जिन्हें म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान कंपोज कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट
इन तीन फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया उनकी जोड़ीदार बनी हैं।
वह निर्देशक कुशान नंदी की फिल्म 'जोगिरा सारा रा रा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री नेहा शर्मा नजर आएंगी।
इसके अलावा नवाजुद्दीन फिल्म 'नो लैंड्स मैन' में दिखाई देंगे। प्रख्यात संगीतकार एआर रहमान बतौर को-प्रोड्यूसर और संगीत निर्देशक इस फिल्म से जुड़े हैं। फिल्म का निर्देशन जाने-माने बांग्लादेशी निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूखी करेंगे।