इस साल इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
क्या है खबर?
अपने उम्दा अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। नवाजुद्दीन को उनके अद्भुत अभिनय के लिए जाना जाता है।
पिछले साल भी उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को स्तब्ध कर दिया, जिसके चलते एक्सीलेंस इन सिनेमा जैसे कई पुरस्कार उनकी झोली में गिरे। अब इस साल भी नवाजुद्दीन दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं।
आइए उनकी आने वालीं पांच फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
'नो लैंड्स मैन'
नवाजुद्दीन जल्द ही ड्रामा फिल्म 'नो लैंड्स मैन' में नजर आएंगे। इसके जरिए वह अंग्रेजी फीचर फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं।
'नो लैंड्स मैन' में ऑस्ट्रेलिया के रंगमंच के कलाकार मेगन मिशेल और बांग्लादेशी संगीतकार व अभिनेता तहसन रहमान खान भी अहम भूमिका में दिखेंगे। संगीतकार ए आर रहमान निर्माता श्रीहरि साठे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
इसे पहले ही किम जिसियोक पुरस्कार के लिए बुसान फिल्म महोत्सव से नामांकन मिल चुका है।
#2
'अद्भुत'
'अद्भुत' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है। इसके जरिए नवाजुद्दीन पहली बार इस जॉनर में प्रवेश कर रहे हैं। शब्बीर खान उनकी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
शब्बीर ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'मुन्ना माइकल' में साथ काम किया था।
पिछले साल अक्टूबर ने नवाजुद्दीन ने एक टीजर जारी कर अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें डायना की भी एक झलक देखने को मिली थी।
#3
'टीकू वेड्स शेरू'
रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के जरिए कंगना रनोट निर्माता बनने जा रही हैं। यह एक अलग किस्म की लव स्टोरी है, जिसमें नवाजुद्दीन के साथ अभिनेत्री अवनीत कौर नजर आएंगी।
उन्होंने नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। नवाजुद्दीन ने फिल्म से पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'हम जब मिलते हैं तो दिल से मिलते हैं वरना ख्वाबों में भी मुश्किल से मिलते हैं।'
साई कबीर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
#4
'हीरोपंती 2'
टाइगर श्रॉफ अभिनीत रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' में भी नवाजुद्दीन अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में वह विलेन बने हैं। नवाजुद्दीन इसमें टाइगर के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। दोनों के बीच जबरदस्त फाइट सीन होंगे।
पिछले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी। 'हीरोपंती 2', 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज होने वाली है।
इससे पहले फिल्म 'मुन्ना माइकल' में भी जहां टाइगर हीरो बने थे, वहीं नवाजुद्दीन ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था।
#5
'जोगिरा सारा रा रा'
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जोगिरा सारा रा रा' को लेकर भी नवाजुद्दीन सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ बनी है।
फिल्म का निर्देशन कुशान नंदी कर रहे हैं। इसमें संजय मिश्रा और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
निर्देशक के मुताबिक, 'जोगीरा सारा रा रा' एक मजेदार फिल्म है, जिसका बड़े पर्दे पर परिवार के साथ लुत्फ उठाया जा सकता है।