
सुपरनैचुरल फिल्म 'अद्भुत' में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जारी हुआ टीजर
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी भी किरदार को शिद्दत से निभाने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि वह लाखों प्रशंसकों के दिलों में राज करते हैं।
हाल में खबर आई थी कि वह 'मुन्ना माइकल' के निर्देशक सब्बीर खान की सुपरनैचुरल फिल्म 'अद्भुत' में नजर आएंगे।
अब मेकर्स ने फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया है।
ट्विटर पोस्ट
नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर साझा किया टीजर
नवाजुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म का ऐलान किया है।
उन्होंने टीजर को शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'फिल्म 'अद्भुत' की यात्रा शुरू होती है। निर्देशक सब्बीर के साथ इस तरह के चरित्र की खोज करना एक रोमांचकारी प्रक्रिया होगी।'
नवाजुद्दीन को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'सीरियस मैन' में देखा गया था। नवाजुद्दीन के अलावा फिल्म में डायना पेंटी, रोहन मेहरा और श्रेया धनवंतरी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
टीजर
ऐसा है फिल्म का टीजर
'अद्भुत' के टीजर में नवाजुद्दीन बेबाक अंदाज में नजर आए हैं। वह अपनी डायलॉग डिलीवरी से प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं।
टीजर में वह श्रेया से कहते हुए दिखे हैं कि उन्हें क्या नजर आ रहा है। दरअसल, अंधेरे में श्रेया को कुछ भी दिखाई नहीं देता है।
इसके बाद लाइट जलाकर वह उन्हें बताते हैं, "कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, इसका मतलब यह नहीं है कि वहां कोई नहीं है। बस वहां रोशनी की कमी है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का टीजर
The #ADBHUT journey begins !
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 6, 2021
It will be a thrilling process of exploring such a character with Director @sabbir24x7
Looking forward to this @DianaPenty @shreya_dhan13 @rohanvmehra #FilmingBegins #AdbhutTheFilm @vivekkrishnani @SonyPicsIndia @sonypicsfilmsin @SabbirKhanFilms pic.twitter.com/t6qstrB0Oi
शूटिंग
कलाकारों ने इसी महीने शुरू की शूटिंग
सुपरनैचुरल फिल्मों की तरह टीजर का म्यूजिक डरावना प्रतीत होता है। कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू कर दी है।
नवाजुद्दीन ने इससे पहले सब्बीर की फिल्म 'मुन्ना माइकल' में काम किया था। सब्बीर ने 'हीरोपंती' और 'बागी' जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है।
बताया जा रहा है कि सब्बीर ने खुद 'अद्भुत' की स्क्रिप्ट लिखी है। भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी का समावेश भी होगा।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन
अभिनेता नवाजुद्दीन इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'संगीन' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
इसके अलावा वह कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' में दिखाई देंगे। नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे।
लॉकडाउन के दौरान ही नवाजुद्दीन की फिल्म 'रात अकेली है' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।