नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भाई ने बीमार मां से मिलने से रोका- रिपोर्ट
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों निजी जीवन में बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पारिवारिक कलह के कारण वह चर्चा में हैं। पत्नी आलिया के साथ उनका विवाद तो सुर्खियों में है ही, अब उनके भाई ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुछ दिन पहले शमास सिद्दीकी ने उनके खिलाफ बयान दिया था। अब खबर है कि भाइयों ने नवाज को उनकी बीमार मां से मिलने से रोक दिया है।
गुरुवार रात मां से मिलने पहुंचे थे नवाज
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, नवाज गुरुवार रात वर्सोवा स्थित अपने बंगले पर मां से मिलने आए थे, लेकिन उनके भाई फैजुद्दीन ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया। उनकी मां की सहायिका ने भी उन्हें उनसे मिलने देने से मना कर दिया। उनकी मां बीमार हैं और वह किसी से नहीं मिलना चाहती हैं। भाई द्वारा रोके जाने के बाद वह वापस चले गए। रिपोर्ट के अनुसार, वह देहरादून से मां से मिलने मुंबई आए थे।
भाई ने लगाया था यह आरोप
कुछ समय पहले नवाज के भाई शमास ने ई टाइम्स से बातचीत में नवाज के खिलाफ बयान दिया था। शमास ने कहा था कि वह नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नवाज हों, लेकिन प्रोड्यूसर के कहने पर वह राजी हो गए। उन्होंने कहा, "इसके बाद जब फिल्म की एडिटिंग पर काम होना था तो नवाज ने प्रोड्यूसर से कहा कि उन्हें जब तक पूरे पैसे नहीं मिल जाते, वह आगे काम नहीं करेंगे।"
नवाज से निराश हुए थे शमास
शमास ने आगे कहा था, "मुझे समझ नहीं आया कि नवाज ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्या वह मुझे सपोर्ट नहीं कर रहे? वह फिल्म रुक गई। मैंने उन्हें इतना कुछ गिया है। 46 साल की उम्र तक मेरी कोई निजी जिंदगी नहीं थी।"
पत्नी आलिया संग विवाद के लिए भी चर्चा में हैं नवाज
नवाज इन दिनों पत्नी के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। इस साल जनवरी में नवाज की मां मेहरुनीसा ने आलिया के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुसने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके पलटवार में आलिया ने भी घरवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। कुछ समय पहले उन्होंने नवाज के खिलाफ रेप की शिकायत भी दर्ज कराई। दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा है।
नवाज ने आलिया को घर से निकाला?
आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके एक बार फिर से नवाज पर संगीन आरोप लगाए हैं। आलिया ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि गुरुवार को जब वह पुलिस थाने गई थीं तो घर लौटने पर वहां उन्हें नवाज के भेजे हुए सुरक्षा गार्ड मिले, जिन्होंने उन्हें और बच्चों को घर में घुसने नहीं दिया। वीडियो में वह रात के अंधेरे में बच्चों के साथ घर के बाहर परेशान नजर आ रही हैं।