नवाजुद्दीन सिद्दीकी की घरेलू सहायिका ने मांगी माफी, बोली- दबाव में लगाए थे आरोप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीतें कुछ दिनों से लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाज और उनकी पत्नी आलिया के बीच तल्खियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। दोनों पक्षों के वकील गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बीते दिनों अभिनेता की घरेलू सहायिका सपना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह नवाज पर कई आरोप लगाती हुई दिखी। अब सपना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नवाज से हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आ रही है।
नवाजुद्दीन की घरेलू सहायिका ने कही ये बात
सपना ने कहा, "मैं नवाज सर से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। वैसे तो मैं माफी के लायक नहीं हूं। मैंने जो भी किया वो किसी के दबाव में आकर किया। मैं आपका बुरा नहीं चाहती हूं, क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं। इसकी वजह से मैं आपसे बहुत-बहुत माफी चाहती हूं। सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो आपने देखा वो एकदम गलत था। मैं नहीं चाहती कि आप पर कोई कार्रवाई हो आप बस घर वापस आ जाइए।"
क्या है मामला?
गौरतलब है कि आलिया के वकील रिजवान ने दुबई में फंसी नवाज की घरेलू सहायिका का वाडियो साझा किया था और आरोप लगाया था कि नवाज ने उन्हें दुबई में उनके हाल पर छोड़ दिया है। वहीं नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद पिछले काफी वक्त से चर्चा में है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थम नहीं रहा है। दरअसल, बीते दिनों नवाज की मां ने आलिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और कई आरोप लगाए थे।