
नवाजुद्दीन के वकील का खुलासा, कहा- आलिया का पहले पति से अब तक नहीं हुआ तलाक
क्या है खबर?
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी पत्नी आलिया अब तक उन पर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।
अब इस मामले में नवाजुद्दीन के वकील का बयान सामने आया है और उन्होंने आलिया को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि अभिनेता से शादी करने के बावजूद आलिया का अपने पहले पति से रिश्ता है।
आइए जानते हैं उनके वकील ने क्या कुछ कहा।
खुलासे
2011 में आलिया ने की थी विनय भार्गव से शादी
नवाजुद्दीन के वकील ने पत्रकारों को बताया, "2011 में आलिया उर्फ अंजलि कुमारी ने विनय भार्गव से शादी की थी। इसके बाद वह मुंबई आ गईं और अपना नाम बदलकर अंजना पांडे रख लिया। बाद में उन्होंने अपना नाम दोबारा बदलकर अंजना आनंद कर लिया।"
वकील ने बताया कि इसके बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम जैनब रखा।
उन्होंने कहा, "फिर आलिया ने नवाजुद्दीन से शादी की और 2011 में आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए।"
दावे
आलिया का पहले पति से रिश्ता बरकरार
वकील ने दावा किया कि नवाजुद्दीन का करियर जैसे ही दोबारा पटरी पर आया, आलिया फिर उनकी जिंदगी में आ गईं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि आलिया ने विनय को अब तक तलाक नहीं दिया है।
नवाजुद्दीन के वकील के मुताबिक अलिया आठवीं फेल हैं और अपनी आठवीं की मार्कशीट में भी फर्जी तरीके से उन्होंने अपनी जन्मतिथि बदलवाई है।
उनका दावा है कि मार्कशीट में जन्मतिथि 1979 लिखी है, जबकि पासपोर्ट पर 1982 लिखी है।
विवाद
नवाजुद्दीन की मां की शिकायत के बाद गरमाया मामला
आलिया अपने बच्चों के साथ दुबई में रह रही थीं। वह पिछले दिनों भारत लौटीं और नवाजुद्दीन के अंधेरी वाले बंगले में रहने लगीं।
आलिया के अनुसार उनका वहां रहना नवाजुद्दीन की मां को कतई रास नहीं आया। उनकी मां ने आलिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और IPC की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर आलिया ने नवाजुद्दीन की मां पर कई संगीन आरोप लगाए।
रिश्ता
नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं आलिया
बता दें कि आलिया, नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने 2009 में लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे हैं- शोरा और यानी।
नवाजुद्दीन ने पहली शादी मां की पसंद से की थी, जिसका नाम शीबा था और वह उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवाजुद्दीन को शीबा तो पसंद थी, लेकिन उसका भाई दोनों के रिश्ते में दखलअंदाजी करता था। लिहाजा दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।
आगामी फिल्में
नवाजुद्दीन की कई फिल्में हैं कतार में
काम के मोर्चे पर बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'हड्डी' में नजर आएंगे, जिसमें वह ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं। वह फिल्म 'अद्भुत' में दिखेंगे। 'टीकू वेड्स शेरू' उनके खाते से जुड़ी है।
'नूरानी चेहरा' में नवाजुद्दीन की जोड़ी नुपुर सैनन के साथ बनी है, वहीं 'बोले चूड़ियां', 'जोगिरा सारा रा रा', 'संगीन' और 'अफवाह' भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार हैं।
नवाजुद्दीन ने सुपरस्टार वेंकटेश के साथ अपने करियर की पहली तेलुगु फिल्म भी साइन की है।
पोल