नवाजुद्दीन सिद्दीकी OTT पर बोले- शुरुआत तो ईमानदारी से हुई, लेकिन अब ये धंधा बन चुका
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अपने बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। नवाजुद्दीन OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई दफा निशाना साध चुके हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने इस पर बात की और कहा कि यह अब लोगों के लिए धंधा बन चुका है। नवाजुद्दीन के मुताबिक, OTT की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। आइए जानते हैं अभिनेता ने क्या कुछ कहा।
OTT पर हर विभाग को भुगतना पड़ रहा खामियाजा- नवाजुद्दीन
ईटाइम्स से नवाजुद्दीन बोले, "शुरुआत बड़ी ईमानदारी से होती है और फिर वो काम धंधे में तब्दील हो जाता है। ये हर इंडस्ट्री में होता है। OTT की गुणवत्ता घट रही है, जिसके चलते इसका हर विभाग बुरी तरह प्रभावित हुआ है।" उन्होंने कहा, "दरअसल, एक दौड़ लग गई है कि जल्दी से जल्दी बनाओ और लोगों को दिखाओ। हालांकि, 'पंचायत' और 'स्कैम' ने मेरा ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि ये शो आम जनता के बीच चर्चा का विषय बने।"
"सितारों ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए"
अभिनेता से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि OTT पर भी अब ज्यादातर बड़े सितारों को तवज्जो मिल रही है तो वह बोले, "हां, ऐसा पहले नहीं था। अब हाे गया है। हालांकि, मुझे लगता है कि OTT देखने वाले दर्शकों के लिए यह मायने नहीं रखता।" उन्होंने कहा, "समय के साथ सितारों ने भी बहती गंगा में अपने हाथ धोने की कोशिश कर ली, लेकिन जहां तक मुझे पता है, OTT के मूल दर्शक बहुत अलग थे।"
OTT पर लगी हैं कंटेंट बनाने की होड़
नवाजुद्दीन यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "OTT अब उबाऊ लगने लगा है। यहां शो देखते हुए थकान-सी महसूस होती है। दर्शक थक और पक चुके हैं। इतनी सारी सीरीज आ रही हैं कि पता ही नहीं चलता कब, क्या रिलीज हो रहा है।" उन्होंने कहा, "मेरे पास न जाने कितने ऐसे कलाकार आते हैं, जो बोलते हैं कि उन्होंने फलाने वेब शाे किए हैं, लेकिन मैंने उनके कभी नाम तक नहीं सुने होते।"
खुद OTT का हिस्सा रहे हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन शुरुआत से ही OTT का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने 'रात अकेली है', 'घूमकेतु' और 'सीरियस मैन' जैसी बढ़िया फिल्मों में काम किया है। OTT पर उनकी धमाकेदार शुरुआत वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से हुई थी, जिसने डिजिटल जगत में खूब तहलका मचाया था। नवाजुद्दीन की पिछली फिल्में 'टीकू वेड्स शेरू' और 'हड्डी' भी सीधे OTT पर ही आई थीं। नवाजुद्दीन जल्द ही 'सेक्शन 108', 'अद्भुत', 'नूरानी चेहरा', 'सैंधव' और 'संगीन' जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगे।