'हड्डी' में नवाजुद्दीन ने डाली जान, OTT पर मौजूद उनके ये किरदार देख भी बजाएंगे ताली
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन कलाकारों में शुमार हैं, जो अपने दमदार अभिनय से किसी भी फिल्म या सीरीज की जान बन जाते हैं। अब एक बार फिर नवाज चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी क्राइम ड्रामा फिल्म 'हड्डी' आज यानी 7 सितंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम हो गई है और इसमें एक किन्नर की भूमिका निभाकर एक बार फिर नवाज ने कमाल कर दिया है। आइए एक नजर OTT पर मौजूद उनकी बेहतरीन भूमिकाओं पर डालते हैं।
हड्डी
अक्षत अजय शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई है। नवाजुद्दीन के अलावा अनुराग कश्यप , मोहम्मद जीशान अयूब , इला अरुण, सौरभ सचदेवा और विपिन शर्मा भी इसका हिस्सा हैं, लेकिन कलाकारों की भीड़ में नवाज आकर्षण का केंद्र है। फिल्म में उन्हें देख बस वाह निकलता है। उनके हाव-भाव से लेकर संवाद अदायगी तक का कोई जवाब नहीं है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें अपनी इस फिल्म के लिए खूब तारीफ मिल रही है।
दशरथ मांझी
दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' में नवाजुद्दीन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। केतन मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नवाज, मांझी के किरदार में एकदम फिट बैठे। कहा जा सकता है कि यह किरदार उनकी तरह कोई अभिनेता नहीं निभा सकता था। एक सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म आप कम से कम नवाज के लिए तो नेटफ्लिक्स पर देख ही सकते हैं।
सआदत हसन मंटो
नवाजुद्दीन की शानदार फिल्मों में 'मंटो' भी शुमार है, जिसने दर्शकों के दिलो-दिमाग में गहरी छाप छोड़ी। नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कई फिल्म महोत्सवों में दिखाया जा चुका है। उर्दू शायर और नामचीन शख्सियत सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी इस फिल्म में नवाज ने मंटो की भूमिका को पर्दे पर जीवंत कर दिया। नवाज ने मंटो के मिजाज को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा। उनकी यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
ठाकरे
फिल्म 'ठाकरे' अगर आपने देखी होगी तो आपको उनका प्रदर्शन ताे इसमें याद ही होगा। इसमें एक बार फिर नवाज की अदाकारी का असली नमूना देखने को मिला। बाला साहेब ठाकरे के किरदार में नवाज खूब जंचे। नवाजुद्दीन ने ठाकरे के किरदार की आत्मा जिसस तरह पकड़ी, वह बिरले ही कर पाते हैं। फिल्म में नवाज के साथ अमृता राव नजर आई थीं। नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
अय्यन मणि
नवाजुद्दीन के यादगार किरदारों में फिल्म 'सीरियस मैन' का उनका किरदार अय्यन मणि भी शामिल है। अय्यन के किरदार में नवाज की आंखों ने भी कमाल का काम किया। एक चालाक और धूर्त किरदार को उन्होंने बखूबी पर्दे पर उतारा। मुंबई में रहने वाले दक्षिण भारतीय किरदार के लहजे को नवाज ने पकड़कर रखा। इस फिल्म के लिए नवाज को एमी अवॉर्ड्स में भी नामांकन मिला था। अक्टूबर, 2020 को नवाज की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।