LOADING...
नवाजुद्दीन को अखरने लगा था अपना रंग, बोले- खूब क्रीम लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी हो गए थे हीन भावना के शिकार

नवाजुद्दीन को अखरने लगा था अपना रंग, बोले- खूब क्रीम लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ

Nov 07, 2023
08:12 pm

क्या है खबर?

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'हड्डी' में देखा गया था, जो सीधे OTT पर रिलीज हुई थी। फिल्म में हमेशा की तरह अभिनेता के काम की तारीफ हुई थी। नवाज इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर भी खुलकर बात करते हैं। उन्हें अपने रंग के चलते कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है। हाल ही में नवाजुद्दीन ने अपने रंग पर खुलकर बात की।

सलाह

नवाजुद्दीन ने दिया ये मशवरा

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, "देखिए अपने लुक को लेकर आत्मविश्वासी होना बहुत जरूरी है। कहीं न कहीं असुरक्षा की भावना लोगों के जरिए ही आती है। बहुत सारे आसपास के लोग बोलते हैं कि यार अपनी नाक को ठीक करा ले, अपने होंठ को ठीक करा ले।" उन्होंने कहा, "ऐसे सुझाव देने वालों की कोई कमी नहीं। लिहाजा आप न चाहते हुए भी खुद को लेकर असुरक्षित हो जाते हैं।"

खुलासा

हीन भावना के शिकार हो गए थे नवाजुद्दीन

अभिनेता ने कहा, "अगर आपमें आत्मविश्वास है तो उससे खूबसूरत क्या ही है। अगर आप अपनी शक्ल पर शक करते हैं तो कहीं न कहीं गलत ही है। शुरुआत में मेरे अंदर भी यह हीन भावना थी। कई फेयरनेस क्रीम लगाई मैंने, लेकिन कुछ नहीं हुआ।" उन्होंने बताया, "बाद में मुझे समझ आ गया कि जो है, वो है। पहले मैं यही सोचता रहता था कि मैं अच्छा नहीं दिखता। बाहर गया तो अहसास हुआ कि मेरा चेहरा ठीक-ठाक है।"

Advertisement

बयान

"गोरा नहीं तो क्या, डिमांड में हूं"

इससे पहले एक इंटरव्यू में जब नवाजुद्दीन से पूछा गया था कि क्या उन्होंने बॉलीवुड में रंग को लेकर आती परेशानियों से पार पा लिया है। इस पर उन्होंने कहा, "अगर उन्हें गोरे लोगों की जरूरत है, तो उन्हें मेरी भी जरूरत है। इस समय मैं डिमांड में हूं। काले रंग के लोगों की आजकल काफी मांग है। अगर मैं कैमरे के सामने ईमानदार हूं तो दर्शकों को कुछ अहसास नहीं होगा और उन्हें मैं भी सुंदर दिखने लगूंगा।"

Advertisement

तस्वीर

...जब नवाजुद्दीन ने किया था अपने पुराने दिनों को याद

कुछ समय पहले नवाजुद्दीन ने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, 'कई साल पहले जब मैं खुद से सवाल पूछता था, तेरा क्या होगा रे कालिया?' कुछ भी हो, लेकिन नवाजुद्दीन ने यह साबित कर दिया कि गोरा या डिल-डौल होना ही बॉलीवुड में सफलता का पैमाना नहीं है, बल्कि हुनरमंद होना ज्यादा जरूरी है। नवाजुद्दीन जल्द ही 'सेक्शन 108', 'अद्भुत', 'नूरानी चेहरा', पैन इंडिया फिल्म 'सैंधव' और 'संगीन' में नजर आएंगे।

Advertisement