फिल्म 'अद्भुत' का ट्रेलर जारी, जासूस बन सच्चाई का पर्दाफाश करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेताओं में होती है। उनकी पिछली फिल्में भले ही ना चली हों, लेकिन नवाज ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब वह फिल्म 'अद्भुत' लेकर आ रहे हैं, जो काफी समय से चर्चा में थी। बीते दिन इससे अभिनेता की पहली झलक सामने आई थी और अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
जासूस की भूमिका में जंचे नवाज
नवाज ट्रेलर में जासूस की भूमिका में दिख रहे हैं। डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा भी अहम किरदारों में हैं। ट्रेलर की शुरुआत रोहन और श्रेया से होती है, जो कहीं वीरान जगह पर जंगल के बीच आलीशान घर में छुट्टी मना रहे हैं, लेकिन वहां श्रेया के साथ अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगती हैं। जांच के लिए जासूस को बुलाया जाता है। ट्रेलर अपने पीछे कई सवाल छोड़ गया है, जिसके जवाब भी बेशक 'अद्भुत' होने वाले हैं।
सीधे टीवी पर आएगी ये फिल्म
यह जमाना OTT का है। फिल्में या तो सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं या सीधे OTT पर, लेकिन इसके बीच नवाजुद्दीन की 'अद्भुत' इस चलन को तोड़ रही है। यह फिल्म ना तो सिनेमाघरों में आएगी और ना ही OTT पर। दरअसल, इसे सीधे टीवी पर रिलीज किया जा रहा है। यह 15 सितंबर को सोनी मैक्स टीवी चैनल पर रात 8 बजे दिखाई जाएगी। अमूमन फिल्में सिनेमाघरों और OTT पर आने के बाद टीवी पर आती हैं।
पिछली बार इस फिल्म में दिखे थे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन की पिछली फिल्म 'रौतू का राज' ZEE5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था, जो एक कत्ल के केस की जांच करता है। उनकी इस फिल्म की कहानी तो लोगों को नहीं भायी, लेकिन नवाजुद्दीन एक बार फिर अपने शानदार अभिनय से फिल्म अपने नाम कर गए। फिल्म में उनके साथ अभिनेता अतुल तिवारी थी और वह भी अपने किरदार में खूब जंचे थे।
नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्में
नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'सेक्शन 108' में नजर आने वाले हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री रेजिना कैसेंड्रा शामिल हैं। यह फिल्म रसिख खान के निर्देशन में बन रही है। इसके अलावा वह कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन के साथ फिल्म 'नूरानी चेहरा' लेकर आ रहे हैं। फिल्म 'संगीन' भी उनके खाते से जुड़ी है। हालांकि, उनकी इन तीनों फिल्मों की रिलीज तारीख सामने नहीं आई हैं।