नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म 'अद्भुत' का ऐलान, रिलीज तारीख भी बताई
क्या है खबर?
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म 'रौतू का राज' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म इसी साल 28 जून को ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
अब नवाज ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'अद्भुत' है।
इस फिल्म की चर्चा पिछले लंबे समय से हो रही थी और अब आखिरकार इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है।
'अद्भुत' से नवाज की पहली झलक भी सामने आ गई है।
फिल्म
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'अद्भुत' के निर्देशन की कमान सब्बीर खान ने संभाली है। इसमें डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा भी नजर आएंगे।
इस फिल्म का ट्रेलर 24 अगस्त को 12 बजे जारी किया जाएगा।
'अद्भुत' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म न ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और न ही किसी OTT पर।
'अद्भुत' ने सीधा टीवी का रुख किया है। यह फिल्म 15 सितंबर, 2024 को सोनी मैक्स पर रिलीज होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Direct -to-TV release..#Adbhut by @sabbir24x7, ft. @Nawazuddin_S @shreyadhan13 @DianaPenty & @rohanvmehra, gets a Direct -to-TV release - premieres Sept 15th on @SonyMAX.@sonypicsfilmsin @SabbirKhanFilms pic.twitter.com/9O3Bi7nrpf
— CinemaRare (@CinemaRareIN) August 23, 2024