Page Loader
'नाटू नाटू' पर ऑस्कर में होगी लाइव परफॉर्मेंस, राम चरण और एनटीआर के डांस की मांग 
RRR के 'नाटू नाटू' पर ऑस्कर में होगी लाइव परफॉर्मेंस

'नाटू नाटू' पर ऑस्कर में होगी लाइव परफॉर्मेंस, राम चरण और एनटीआर के डांस की मांग 

लेखन मेघा
Mar 01, 2023
11:46 am

क्या है खबर?

एसएस राजामौली की RRR का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ऑस्कर में 'नाटू नाटू' के लिए नॉमिनेट होकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। वहीं, अब ऑस्कर में 'नाटू नाटू' के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव लाइव परफॉर्म करेंगे। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि क्या जूनियर एनटीआर और राम चरण मंच पर डांस करते दिखाई देंगे? आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।

नाटू नाटू

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

संगीतकार एमएम कीरावनी के 'नाटू नाटू' को ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेशन मिला है। मंगलवार को अकादमी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अवॉर्ड नाइट में 'नाटू नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस होगा। उनके पोस्ट में लिखा था, 'राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव के नाटू नाटू का 95वें ऑस्कर में लाइव परफॉर्मेंस।' बता दें कि इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुए सभी गानों को इवेंट में लाइव परफॉर्म किया जाएगा।

कीरावनी

पहले ही शुरू हो चुकी रिहर्सल 

वहीं, संगीतकार कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने फरवरी के मध्य में ऑस्कर से पहले आयोजित अकादमी लंच में भाग लिया था। उस दौरान कीरावनी ने 'नाटू नाटू' के लाइव प्रदर्शन की एक झलक साझा करते हुए बताया था कि गाने की रिहर्सल चल रही है। उन्होंने कहा था, "यह भारत के कलाकारों, गायकों और LA के डांसर्स का एक्ट होगा, जो एक बहुत शानदार टीम वर्क होने जा रहा है।" बता दें कि ऑस्कर का आयोजन 12 मार्च को होगा।

राम चरण

एनटीआर के साथ परफॉर्म करना चाहते हैं चरण

राम चरण अमेरिका में हैं और ऑस्कर से पहले कई इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं। वहीं एनटीआर भारत में हैं। एक इंटरव्यू में RRR स्टार ने कहा कि वह एनटीआर के साथ ऑस्कर में डांस करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, "हम ऑस्कर में हैं और इसे करने का समय है, तो क्यों नहीं? हमें दर्शकों का मनोरंजन करने में खुशी होगी। मंच पर पूरा डांस मुश्किल होगा, क्योंकि इसमें एनर्जी लगती है। लेकिन निश्चित रूप से हुक स्टेप जरूर!"

फैंस 

फैंस कर रहे सितारों के डांस की मांग

अकादमी के लाइव परफॉर्मेंस की घोषणा करते ही फैंस एनटीआर और चरण के डांस की मांग करने लगे हैं। एक फैन ने लिखा, 'हम जूनियर एनटीआर और राम चरण को भी डांस करते हुए देखना चाहते हैं।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'अवॉर्ड जीतने के बाद बस दोनों सितारों का गाने पर दो स्टेप्स करना इतिहास बना देगा। बस ऐसा यह हो जाए।' ऐसे ही और भी फैंस कमेंट कर अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

अवॉर्ड

RRR को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड्स

ऑस्कर पुरस्कार की रेस में दौड़ रही राजामौली की RRR इससे पहले कई उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है। फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा यह हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड में अलग-अलग कैटेगरी में पांच अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इनमें बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग (नाटू-नाटू), स्पॉटलाइट अवॉर्ड और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में इसकी जीत हुई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ऑस्कर अकादमी पुरस्कार, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड्स के नाम भी जाना जाता है, यह फिल्मी जगत का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। सिनेमा जगत से जुड़े सभी कलाकारों और निर्देशक को अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस की ओर से इसे दिया जाता है।