
काम के चलते तनाव में थीं अभिनेत्री नरगिस फाखरी, फिर 2016 में लिया ब्रेक
क्या है खबर?
नरगिस फाखरी अपनी अदाओं और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म अमेरिका में हुआ था और वह बॉलीवुड की फिल्मों में काम करती हैं।
आमतौर पर सभी को लगता है कि फिल्मी स्टार्स की जिंदगी ऐशो-आराम से भरी होती है। नरगिस को लेकर भी फैंस यही सोचते होंगे।
अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह एक समय अपने काम को लेकर तनाव में थीं। इसके चलते उन्हें 2016 में बॉलीवुड की फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा था।
रिपोर्ट
मैं अधिक काम कर रही थी और तनावग्रस्त थी- नरगिस
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ साल पहले अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था।
नरगिस ने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि मैं अधिक काम कर रही थी और तनावग्रस्त थी। मुझे अपने परिवार और दोस्तों की याद आती थी। मुझे याद है कि 2016-2017 मेरे लिए रिलाइजेशन का टाइम था। मुझे लगा कि मैं वह काम नहीं कर रही हूं, जिससे मुझे खुशी मिले।"
व्यस्त शेड्यूल
2016 में इन पांच फिल्मों में नजर आई थीं नरगिस
अभिनेत्री नरगिस ने कहा कि वह बैक-टू-बैक कई फिल्में कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने सोचा कि उन्हें आराम की जरूरत है।
नरगिस ने अपने बयान में कहा, "मुझे अपने मन और शरीर को संतुलित करने के लिए ब्रेक की आवश्यकता महसूस हुई और तभी मैंने यह कदम उठाया।"
2016 में उन्हें पांच फिल्मों में देखा गया था। इनमें 'अजहर', 'हाउसफुल 3', 'बैंजो', 'ढिशूम' और 'सागासम' जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं।
फैसला
काम समाप्त करके अमेरिका लौट गई थीं नरगिस
2016 में फिल्मों का काम समाप्त करने के बाद नरगिस ने अमेरिका में अपने परिवार के पास वापस जाने का फैसला किया।
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि बहुत से लोग इस तरह का ब्रेक लेने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि जब वे वापस आएंगे तो उन्हें भुला दिया जाएगा। उन्होंने इसे आत्मनिरीक्षण और खुद की देखभाल का बेहतर जरिया बताया।
उन्होंने कहा, "समय-समय पर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ब्रेक लेना महत्वपूर्ण है।"
आखिरी फिल्म
आखिरी बार 2020 में फिल्म 'टोरबाज' में दिखी थीं नरगिस
नरगिस को आखिरी बार 2020 की नेटफ्लिक्स फिल्म 'टोरबाज' में सहायक भूमिका में देखा गया था। इस फिल्म में संजय दत्त और राहुल देव ने अभिनय किया था।
वह वर्तमान में तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। यह तेलुगु भाषा में उनकी पहली फिल्म है।
मॉडलिंग की दुनिया में जगह बनाने के बाद नरगिस ने 2011 में निर्देशक इम्तिायाज अली की 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नरगिस अभिनेता उदय चोपड़ा के प्यार में गिरफ्त थीं। उन्होंने कहा था, "उदय और मैंने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। मैंने इस बारे में कभी बात नहीं की, क्योंकि लोग मुझे इस रिश्ते को लेकर चुप रहने की सलाह देते थे।"