
संजय दत्त ने किया अपनी नई फिल्म 'घुड़चढ़ी' का ऐलान, रवीना टंडन होंगी साथ
क्या है खबर?
संजय दत्त एक बार फिर अपनी पूरी फॉर्म में दिख रहे हैं। वह एक के बाद एक फिल्म साइन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में संजू बाबा एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'घुड़चढ़ी' है। प्रशंसक उनकी इस फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
ऐलान
शुरू हो गई फिल्म की शूटिंग
संजय ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'इस नई शुरुआत में एनर्जी लाने के लिए शुक्रिया बालू मुन्नंगी। आपकी मौजूदगी हमेशा सकारात्मकता लाती है।'
संजय ने जो तस्वीर पोस्ट की है, इसमें वह एक बगीचे में बैठ प्राणायम करते दिख रहे हैं। तस्वीर में जाने-माने ज्योतिषी बालू मुन्नंगी ने क्लैपबोर्ड पकड़ा हुआ है।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसमें संजय के साथ रवीना टंडन नजर आएंगी, जो पहले भी उनके साथ काम कर चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए संजय का पोस्ट
Thank you @balu_munnangi for bringing your energy to this new beginnings. Appreciate your presence always. pic.twitter.com/IUZzNBFAHl
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 22, 2022
किरदार
फिल्म में संजय की मां बनेंगी अरुणा ईरानी
यह फिल्म बिनॉय गांधी के निर्देशन में बन रही है और भूषण कुमार इसके निर्माता हैं। खास बात यह है कि इसमें मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी, संजय की मां का किरदार निभाने वाली हैं।
मां-बेटे की इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और अब एक बार फिर दोनों पर्दे पर साथ में वापसी कर रहे हैं।
41 साल बाद संजय इस फिल्म में अरुणा के बेटे का किरदार निभाने वाले हैं। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी।
ट्विटर पोस्ट
संजय ने की फिल्म की घोषणा
Bringing the laughter, drama with a fun-packed movie #Ghudchadi, at your doorstep soon 🎉@TandonRaveena @KhushaliKumar @LaghateParth #ArunaIrani #BinoyGandhi #BhushanKumar #KrishanKumar @realnidhidutta @deep_world @TSeries @keepdreamingpic pic.twitter.com/tY4sVae1Li
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 23, 2022
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
संजय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म 'रॉकी' से की थी। इसमें अरुणा ने संजय की मां का किरदार निभाया था। अगली ही फिल्म 'जॉनी आई लव यू' में अरुणा ने संजय को रिझाने वाली एक महिला की भूमिका निभाई थी।
प्रोडक्शन
एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी व्यस्त हैं संजय
संजय ने हाल ही में प्रोडक्शन हाउस 'थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स' की भी शुरुआत की है। उन्होंने कहा, "मैं ऐसी फिल्में बनाऊंगा, जिसमें हीरो अपने अधिकारों के लिए लड़ सकता है। स्वर्ण युग कभी नहीं खत्म हो सकता, लेकिन बॉलीवुड में यह गायब हो गया है।"
उन्होंने कहा, "मैंने फिल्मों में कई वीरपूर्ण भूमिकाएं निभाते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। मैं अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ऐसे किरदारों को फिर शुरू करने की कोशिश कर रहा हूं।"
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे संजय
संजय जल्द ही करण मल्होत्रा के निर्देशन मे बनी फिल्म 'शमशेरा' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर लीड भूमिका में हैं।
'शमशेरा' की कहानी 1800 के अंत पर आधारित है। यह फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा संजय फिल्म 'K.G.F: चैप्टर 2' में मेन विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वह फिल्म 'पृथ्वीराज' और 'द गुड महाराजा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।