Page Loader
नरगिस ने कबूला उदय चोपड़ा के साथ अपना रिश्ता, बोलीं- काश इजहार कर लिया होता
नरगिस ने कबूला उदय चोपड़ा के साथ अपना रिश्ता

नरगिस ने कबूला उदय चोपड़ा के साथ अपना रिश्ता, बोलीं- काश इजहार कर लिया होता

Sep 13, 2021
12:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री नरगिस फाखरी एक समय आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई और अभिनेता उदय चोपड़ा के प्यार में गिरफ्तार थीं। दोनों के अफेयर की खबरों से गपशप गली गुलजार रहती थीं। वो बात अलग है कि नरगिस ने हमेशा अपने इस रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी। वह हमेशा उदय को अपना अच्छा दोस्त ही बताती थीं। हाल ही में पहली बार उन्होंने अपने इस टूटे रिश्ते पर खुलकर बात की। नरगिस ने इस बारे में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

खुलासा

नरगिस ने पांच साल तक उदय को किया डेट

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने स्वीकार किया कि वह उदय चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने कहा, "उदय और मैंने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। भारत में मिले सभी लोगों में से वह सबसे खूबसूरत इंसान था। मैंने इस बारे में कभी बात नहीं की, क्योंकि लोग मुझे इस रिश्ते को लेकर चुप रहने की सलाह देते थे।" उदय से ब्रेकअप होने के बाद नरगिस भारत छोड़ अमेरिका चली गई थीं।

मलाल

नरगिस को इस बात का गहरा अफसोस

नरगिस ने आगे कहा, "मुझे बहुत अफसोस है कि मैंने उदय के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया। काश उस समय मैंने पहाड़ की चोटियों से चिल्लाकर कहा होता कि मैं इतने अच्छे इंसान के साथ हूं।" उन्होंने कहा, "इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोग बहुत नकली हैं। वे नहीं जानते कि सच क्या है? अक्सर हम ऐसे लोगों को अपना आदर्श मान लेते हैं, जो बंद दरवाजों के पीछे बहुत बुरे होते हैं।"

अलगाव

जस्टिन सैंटोस से भी हुआ नरगिस का ब्रेकअप

उदय चोपड़ा से अलग होने के बाद नरगिस अमेरिकी शेफ जस्टिन सैंटोस को डेट कर रही थीं, लेकिन उनसे भी ब्रेकअप हो गया। अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि भले ही जस्टिन और उनकी राहें जुदा हो गई हों, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार है। नरगिस अमेरिकी फिल्ममेकर मैट अलोंजो के साथ अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। हालांकि, उनके इस रिश्ते ने भी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं नरगिस

काम के मोर्चे पर बात करें तो मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने के बाद नरगिस ने 2011 में निर्देशक इम्तिायाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद नरगिस फिल्म 'मद्रास कैफे', 'मैं तेरा हीरो', 'अजहर', 'हाउसफुल 3' और 'अमावस' जैसी फिल्मों में नजर आईं। नरगिस आखिरी बार संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'टोरबाज' में दिखाई दी थीं। उनकी यह फिल्म दिसंबर, 2020 में रिलीज हुई थी।