
नानी और कीर्ति सुरेश की 'दसरा' का हिंदी ट्रेलर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार नानी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'दसरा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने मंगलवार को 'दसरा' का हिंदी ट्रेलर जारी किया है, जिसे दर्शकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'दसरा' को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म के पहले भी तमाम पोस्टर और टीजर सामने आ चुके हैं।
'दसरा' में समुथिरकानी, साई कुमार, जरीना वहाब और दीक्षित शेट्टी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी द्वारा फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग पहले ही खत्म हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन पर अब काम तेजी से चल रहा है।
'दसरा' श्रीकांत ओडेला द्वारा निर्देशित और सुधाकर चेरुकुरी द्वारा निर्मित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
NANI - KEERTHY SURESH: TRAILER OF PAN-INDIA FILM ‘DASARA’ OUT NOW... #Nani and #KeerthySuresh team up for #Dasara, which will release in #Telugu, #Tamil, #Kannada, #Malayalam and #Hindi on 30 March 2023… #DasaraTrailer *HINDI*: https://t.co/46tobutpMk#DasaraOnMarch30th pic.twitter.com/vmLGTVAFQk
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2023