'पुष्पा 2' हुई भारत में 1,000 करोड़ के पार, नाना पाटेकर की 'वनवास' का हाल-बेहाल
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन बाद भी वाइल्डफायर बनी हुई है। खासकर हिंदी वर्जन में इसकी कमाई आसमान छू रही है। 'पुष्पा 2: द रूल' अब 16वें दिन इतिहास रचते हुए भारत में 1,000 करोड़ के क्लब को पार कर गई। उधर नाना पाटेकर की फिल्म वनवास बीते शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई और पहले ही दिन यह बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।
16वें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
'पुष्पा 2: द रूल' को रिलीज हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन इसका खुमार दर्शको के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रही है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 12.11 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' की 16 दिनों की कुल कमाई अब 1,002.71 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए अभी इसका बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ने से बस इंचभर दूर
'पुष्पा 2' ने 16 दिनों में इतिहास रचते हुए 1,000 करोड़ के पार हो गई है। इसी के साथ ये फिल्म ऐसा करने वाली देश की दूसरी फिल्म बन गई है। अब ये प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' का 1,030 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ने से इंचभर दूर रह गई है। उम्मीद के फिल्म तीसरे वीकेंड तक ये मील का पत्थर भी पार कर लेगी और इसी के साथ देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी
'पुष्पा 3' के इंतजार में दर्शक
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। 'पुष्पा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके अल्लू 'पुष्पा 2' में अदायगी की नई ऊंचाइयों को छूते नजर आते हैं। उधर श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना भी अल्लू के साथ ताल से ताल मिलाती दिखती हैं। बहरहाल, अब दर्शकों को पुष्पा की तीसरी किस्त 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का बेसब्री से इंतजार है।
'वनवास' ने की बेहद खराब शुरुआत
नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। नाना पाटेकर के अलावा फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन काफी खराब रहा है। यह एक करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई है। सैकनिल्क के मुताबिक 'वनवास' ने रिलीज के पहले दिन महज 60 लाख की कमाई की है।