
'वनवास' का नया गाना 'छबीली के नैना' जारी, नाना पाटेकर ने खुद गाया
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक अनिल शर्मा पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'वनवास' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस फिल्म में उनके बेटे और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर भी इस फिल्म अहम हिस्सा हैं।
'वनवास' को कल यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
रिलीज से एक दिन पहले अब निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'छबीली के नैना' जारी कर दिया है।
वनवास
पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है फिल्म
खास बात यह है कि 'वनवास' के नए गाने 'छबीली के नैना' को पाटेकर ने खुद गाया है। शान, मोंटी शर्मा, गौरव चाटी और संचारी सेनगुप्ता ने भी इस गाने को अपनी आवाज दी है।
'वनवास' में पाटेकर और उत्कर्ष के अलावा खुशबू सुंदर, राजपाल यादव, सिमरत कौर रंधावा, मनीष वाधवा और अश्विनी कालसेकर समेत कई और कलाकर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Eyes that speak a thousand emotions #ChhabiliKeNaina🎵
— Zee Studios (@ZeeStudios_) December 19, 2024
SONG OUT NOW!
🔗- https://t.co/8kgs16M68f@nanagpatekar @singer_shaan @chatigaurav @sancharisngpt01 @khushsundar @Anilsharma_dir @1020_suman @iutkarsharma @rajpalofficial #SimratKaur @hemantgkher @BhaktiRaathod #KettanSingh… pic.twitter.com/mrUMiQPYmh