'एनिमल' के अंग्रेजी संस्करण में नकुल मेहता बने रणबीर कपूर की आवाज, हुई ऐसी हालत
पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्म रही 'एनिमल' की चर्चा अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' 8 फरवरी, 2024 को अंग्रेजी में 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई। यूं तो फिल्म में मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर ही है, लेकिन अभिनेता ने इसके अंग्रेजी संस्करण के लिए डब नहीं किया है। फिल्म के अंग्रेजी संस्करण में रणबीर के किरदार को आवाज लोकप्रिय टीवी अभिनेता नकुल मेहता ने दी है।
'एनिमल' का हिस्सा बन खुश हैं नकुल
नकुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा कर इस बात का खुलासा किया कि 'एनिमल' के अंग्रेजी संस्करण में रणविजय (रणबीर) के किरदार को उन्होंने आवाज दी है। नकुल ने साझा किया कि उन्होंने फिल्म के लिए डबिंग में लगभग 2 हफ्ते बिताए। वीडियो में अभिनेता और उनकी पत्नी जानकी टीवी पर 'एनिमल' देखकर खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह 'एनिमल' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं।
अभिनेता ने कैसे की 'एनिमल' की डबिंग
नकुल ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने कैसे 'एनिमल' की डबिंग की। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने रणबीर के साथ एक डबिंग स्टूडियो में समय बिताया, जिसमें बहुत अंधेरा था और वह बहुत ठंडा भी था। डबिंग के दौरान नकुल ने सिर्फ एक ग्लास में गर्म पानी, हल्दी, शहद और ब्लैक कॉफी का सेवन किया था। अभिनेता के अनुसार फिल्म के लिए डबिंग करना उनके लिए शानदार अनुभव रहा है
नकुल ने की रणबीर की प्रशंसा
नकुल ने फिल्म में रणबीर के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने लिखा , 'फिल्म को देखते हुए हमारी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक को इतने करीब से इतना शानदार अभिनय करते देखना सुंदर और कभी-कभार मुश्किल भी रहा।' नकुल को फिल्म को देखकर अलग-अलग अहसास हुए। उन्हें यह कभी शक्तिशाली लगी तो कभी दर्दनाक। अभिनेता ने लिखा, 'मैं बहुत समृद्ध महसूस कर रहा हूं कि मुझे अंग्रेजी में फिल्म को फिर से बनाने का अवसर मिला।'
नकुल का गला हो गया था खराब
रणबीर की परफॉर्मेंस को दोबारा करने की कोशिश में नकुल का गला भी खराब हो गया था। अभिनेता ने उन लोगों को धन्यवाद कहा, जिन्होंने उन्हें दुनियाभर से वोकलजोन पेस्टिल्स (गले की खराश में आराम देने की दवा) लाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया, "मैंने पूरी रात इस प्रदर्शन को करने की कोशिश में खराब गले के साथ बिताया था।" बता दें, 'एनिमल' नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी में स्ट्रीम हो रही है।
कौन हैं नकुल मेहता?
नकुल टीवी के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्हें 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', 'इश्कबाज' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' जैसे सीरियल में काम करने के लिए पहचाना जाता है। नकुल ने 2016 में 'आई डोंट वॉच टीवी' से वेब डेब्यू किया था।