
'इश्कबाज' की अभिनेत्री अदिति गुप्ता निकली कोरोना पॉजीटिव, अस्पताल में नहीं हुईं भर्ती
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का असर लगातार देशभर में बढ़ता जा रहा है। कई कोशिशों के बावजूद लोग किसी न किसी तरीके से इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर फिल्मी हस्तियां भी इससे नहीं बच पा रही हैं।
अब खबर आई है कि टीवी सीरियल 'इश्कबाज' की अदाकारा अदिति गुप्ता भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इन खबरों की पुष्टि की है।
लक्षण
अदिति में नजर आए थे ये लक्षण
अदिति ने टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने महसूस किया कि वह कोई भी चीज सूंघने में सक्षम नहीं हैं तो उन्होंने तुरंत खुद को क्वारंटीन कर लिया। इस लक्षण के बाद उन्होंने सबसे पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया जो पॉजीटिव आया।
अदिति का कहना है कि अब वह पिछले 7-8 दिनों से अपने घर के ही एक कमरे में बंद हैं।
उन्होंने कहा इस मुश्किल वक्त में परिवार ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है।
क्वारंटीन
अगले 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगी अदिति
अदिति ने आगे कहा, "इस समय मेरे पति और परिवार ने मुझे बहुत हिम्मत दी है।"
उन्होंने बताया कि अब धीरे-धीरे उनके सूंघने की क्षमता फिर से लौटने लगी है।
अदिति ने कहा कि वह अच्छा खाना खा रही हैं और समय पर अपनी दवाईयां लेती हैं। अगले 10 दिनों तक वह खुद को क्वारंटीन में ही रखने वाली हैं। उन्होंने अपने सभी फैंस से कहा कि ऐसे में हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है।
कोरोना से जंग
अदिति ने बताया, कैसे करें कोरोना का सामना
अदिति गुप्ता ने इस महामारी का सामना करने वाले लोगों की हिम्मत बढ़ाते हुए आगे कहा है कि अगर कोई इससे संक्रमित हो जाए तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, शुरुआत में थोड़ी सी परेशानी होती है, लेकिन आप वक्त पर सही दवाईयां लेकर और खुद को सकारात्मक रखकर ही इस बीमारी को हरा सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही दोबारा अपनी नॉर्मल जिंदगी में लौट आएंगी।
जानकारी
इन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं अदिति
बता दें कि अदिति को हम सभी 'इश्कबाज', किस देश में है मेरा दिल, ये है आशिकी और कबूल है जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में देख चुके हैं। अब फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
कोरोना पॉजीटिव
ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजीटिव
गौरतलब है कि अदिति से पहले भी कई मशहूर हस्तियां कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं।
इंडस्ट्री में इसकी शुरुआत सिंगर कनिका कपूर से हुई थी। उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी, उनकी दोनों बेटियां शजा, जोया मोरानी, अभिनेत्री मोहिना सिंह, किरण कुमार और अभिनेता पूरब कोहली भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
वहीं, दूसरी ओर ये सभी सितारे कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने परिवार के पास लौट गए हैं।