अगली खबर

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' जल्द होगा बंद, जानिए कब आएगा आखिरी एपिसोड
लेखन
दीक्षा शर्मा
May 10, 2023
06:07 pm
क्या है खबर?
टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। यह शो बहुत जल्द बंद होने वाला है।
ईटाइम्स के मुताबिक, इस शो का आखिरी एपिसोड 24 मई, 2023 को आएगा। इसके बाद शो ऑफ एयर हो जाएगा।
सूत्र ने कहा, "कुछ दिनों पहले 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की स्टारकास्ट को बताया गया कि शो को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। शो ऑफ एयर होगा।"
बयान
हितेन तेजवानी ने दी प्रतिक्रिया
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में लखन का किरदार निभा रहे हितेन तेजवानी ने शो के ऑफ एयर होने पर प्रतिक्रिया दी है।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंन कहा, "मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अच्छा किरदार दिया। उन्होंने मुझे हमेशा अच्छा काम दिया है। मैं बालाजी टेलिफिल्स के साथ काम करना बहुत पसंद करता हूं। मैंने अपने सभी को-स्टार्स के साथ सीन्स शूट किए और हम अच्छे दोस्त बन गए।"